Train Ticket Booking: रेलवे का बड़ा फैसला, कंफर्म टिकट ना मिलने की झंझट होगी खत्म! इन ट्रेनों में ऐसे मिलेगी सीट
Indian Railway: रेलवे ने यह ऐलान किया है कि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म टिकट मिल सके. इसलिए दक्षिण रेलवे जोन ने कुछ ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बे बढ़ाने का ऐलान किया है.
Train Ticket Booking online: कोरोना के बढ़ते मामलों (Increasing Cases of Corona) और ओमिक्रोन (Omicron Variant) के प्रकोप को देखते हुए रेलवे ने कई ऐसे फैसले लिए है, जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. रेलवे ने यह ऐलान किया है कि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) मिल सके. इसलिए दक्षिण रेलवे जोन (South Railway Zone) ने कुछ ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बे बढ़ाने का ऐलान किया है. रेलवे ने यह ऐलान किया है कि सभी ट्रेनों ने एक महीने के लिए डिब्बों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है. तो चलिए जानते हैं उन ट्रेनों के बारे में-
देखें ट्रेन की लिस्ट
- गाड़ी नंबर 17643 चेंगलपट्टू-काकीनाडा सरकार एक्सप्रेस में 2 जनवरी 2022 से 1 फरवरी 2022 तक 1 स्लीपर डिब्बे (Railway Sleeper Coach) को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही एक सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे को भी जोड़ा गया है.
- गाड़ी नंबर 17651 चेंगलपट्टू-काचीगुडा एक्सप्रेस में 4 जनवरी 2022 से 3 फरवरी 2022 एक स्लीपर डिब्बे को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही एक सामान्य द्वितीय श्रेणी (General Coach) के डिब्बे को भी जोड़ा गया है.
- गाड़ी नंबर 17652, काचीगुडा-चेंगलपट्टू एक्सप्रेस में 1 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 एक स्लीपर डिब्बे को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी का डिब्बा भी जोड़ा गया है.
- गाड़ी नंबर 17644, काकीनाडा-चेंगलपट्टू सरकार एक्सप्रेस में 3 जनवरी 2022 से 2 फरवरी 2022 एक स्लीपर डिब्बे को अतिरिक्त जोड़ा गया है. इसके साथ ही 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी का डिब्बा भी ट्रेन में जोड़ा गया है. इसके साथ ही जिन ट्रेनों में डिब्बे की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ 1 सेकंड क्लास एसी, 4 थर्ड क्लास एसी, 11 स्लीपर क्लास कोच, 4 जनरल सेकंड क्लास (General Second Class Coach) कोच और 2 लगेज कम ब्रेक वैन लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: IRCTC Darshan: कम पैसों में करें Ram Janam Bhoomi समेत प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन, IRCTC भारत दर्शन का लें लाभ
इस रूटों पर वन वे संक्रांति स्पेशल ट्रेन चलाएगी दक्षिण मध्य रेलवे
गाड़ी नंबर 07495, काचीगुड़ा-नरसापुर वन वे स्पेशल ट्रेन 13 जनवरी 2022 को रात 11.15 बजे काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह 9.40 बजे नरसापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी, थर्ड एसी, स्लीपर क्लास और सेकंड सिटिंग क्लास के डिब्बे लगाए जा रहे हैं. इसमें कोई भी यात्री अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) लेकर यात्रा नहीं कर सकता हैं.
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card: शादी के बाद आधार कार्ड में कैसे बदलवाएं सरनेम? ये है पूरा प्रोसेस