Make My Trip अपने कस्टमर्स को दे रहा बड़ा फायदा! यात्रा करने के बाद किस्तों में चुकाएं बिल
Travel Now Pay Later: मेक माय ट्रिप ग्राहकों को 15 दिन के भीतर भी बिल चुकाने की सुविधा देता है. अगर आप 15 दिन के भीतर बिल को चुकाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको किसी तरह का ब्याज नहीं देना होगा.
Make My Trip Facility: देश में अब क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है. क्रेडिट कार्ड के जरिए पहले शॉपिंग (Shopping) कर सकते हैं. इसके बाद आपको महीने के अंत में क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट (Credit Card Bill) करना होगा. सबसे खास बात ये है कि आप बिना पैसे रहते भी क्रेडिट कार्ड का यूज करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. बाद में सैलरी आने पर बिल का पेमेंट (Bill Payment) कर सकते हैं.
इसी तर्ज पर बाय नाऊ और पे लेटर (Buy Now Pay Later) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है. देश की बड़ी ट्रैवल कंपनी मेक माय ट्रिप (Make My Trip) ने अपने ग्राहकों को लिए बाय नाय पे लेटर की तर्ज पर वेकेशन नाऊ, पे लेटर (Vacation Now Pay Later) की शुरुआत की है. इसके जरिए आप बिना एक रुपये भी चुकाएं अपनी यात्रा कर सकते हैं. बाद में आप अपनी यात्रा का बिल जमा कर सकते हैं.
क्या है Vacation Now, Pay Later?
आपको बता दें कि वेकेशन नाऊ, पे लेटर के लिए मेक माई ट्रिप ने गैर वित्तीय फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) के साथ साझेदारी की है. आपको बता दें कि इस तरह लोन पर आपको सालाना 13 से 30 प्रतिशत तक का ब्याज दर चुकाना पड़ सकता है. वहीं इस तरह के पे लेटर सर्विस (Pay Later Service) में आपको कुल 18 महीने का समय दिया जाता है. आप आसान किस्तों मेक माय ट्रिप का यह बिल चुका सकते हैं.
इस तरह बिना किस्त के भी चुका सकते हैं बिल
मेक माय ट्रिप ग्राहकों को 15 दिन के भीतर भी बिल चुकाने की सुविधा देता है. अगर आप 15 दिन के भीतर बिल को चुकाते हैं तो ऐसी स्थिति में किसी तरह का ब्याज नहीं देना होगा. वहीं बिल का पेमेंट सही समय पर न करने पर आपको 2 से 3 मंथली जुर्माना देना होगा.
ये भी पढ़ें-