आपको यदि अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाना चाहते हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है. UIDAI ने आधार में एड्रेस अपडेट अपडेट कराने के लिए नियमों में कुछ ढील दी थी लेकिन अब नियमों में कुछ बदलाव किया है. पहले बिना एड्रेस प्रूफ के भी पता चेंज करवाया जा सकता था लेकिन अब बिना एड्रेस प्रूफ के एड्रेस अपडेट नहीं हो पाएगा.


UIDAI ने हाल ही एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है. इसके मुताबिक अब एड्रेस प्रूफ के बिना आधार में एड्रेस चेंज करने की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है. इसलिए एड्रेस चेंज कराने से पहले आपको एड्रेस प्रूफ के तौर पर पहले से तय कोई डॉक्युमेंट दिखाना होगा. आइए आपको आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं.



ऑनलाइन आवेदन की ये है प्रोसेस



  • सबसे पहले UIDAI ऑफिशियल बेवसाइट uidai.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद 'Proceed To Update Aadhaar' पर क्लिक करें.

  • इसके बाद 12 अंकों वाला आधार का नंबर दर्ज करें 

  • इसके बाद सिक्योरिटी या कैप्चा कोड ध्यानपूवर्क लिखें. 

  • इसके बाद 'सेंड ऑटीपी' पर क्लिक करना होगा और फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी जाएगा. 

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें. 

  • इसके बाद आपको Log In पर क्लिक करना होगा और फिर आपको आधार कार्ड की डिटेल नजर आएंगी.

  • इसके बाद एड्रेस प्रूफ के लिए तय 32 डॉक्यूमेंट्स में से किसी एक को सिलेक्ट करके उसकी स्कैन कॉप अपलोड कर सबमिट कर दें.  


ऑफलाइन आवेदन ऐसे करें



  • आप अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं और आधार कार्ड अपडेट फॉर्म भरें.

  • फॉर्म भरने के बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना बायोमेट्रिक्स देना होगा.

  • इसके बाद आपको एक रसीद मिलेगी जिसके रिक्वेस्ट नंबर (URN)  से आप अपडेशन स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


यदि आपका बैंक डूब जाता है तो अकाउंट में जमा कितनी रकम वापस मिलेगी, जानें नियम


Buy Now Pay later Model: क्या है शॉपिंग का 'Buy Now Pay later' मॉडल, जानिए क्या हैं इसके फायदे