भारत में हर नागरिक के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. पांच साल के कम उम्र के बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनवाया जाता है जिसे बाल आधार कार्ड कहा जाता है. हालांकि इसके लिए आवेदन के लिए अलग नियम तय किए गए हैं.
दरअसल, आधार जारी करने वाली संस्था, भारतीय विशिष्ट पहचान प्रधिकरण ने बच्चों के लिए जारी करने वाले आधार कार्ड में कुछ खास बदलाव किए हैं. बच्चों के माता-पिता अब बाल आधार कार्ड के लिए बर्थ सर्टीफीकेट या उस अस्पताल की जारी पर्ची जमा कर आवेदन कर सकते हैं.
बायोमेट्रिक की जरूरत को हटाने का UIDAI ने निर्णय लिया
बता दें, बाल आधार पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है. हालांकि, नियम के मुताबिक, पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आंखों की रेटिना और हाथ के पंजों उंगलियों का फिंगर प्रिंट देने की अब जरूरत नहीं होगी. UIDAI ने पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए अब बायोमेट्रिक की जरूरत को हटाने का निर्णय लिया है. अब इसकी जरूरत तभी होगी जब बच्चा पांच वर्ष का हो जाएगा. वहीं, इसके बाद सामान्य आधार कार्ड की तरह ही बच्चे का कार्ड हो जाएगा.
आवेदन के इन चीज़ों की पड़ेगी जरूरत
1- पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड की जरूरत आपको आवेदन के दौरान पड़ेगी.
2- ऐसे करें बाल आधार के लिए आवेदन
3- सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं
4- यहां आपको आधार कार्ड पंजीकरण के ऑपशन को चुनें और बच्चे से जुड़ी जानकारी को भरें
5- पता, इलाका, राज्य को दर्ज करें और आवेदन को जमा करें
6- रजिस्ट्रेशन शेड्यूल करने के लिए अपॉइंटमेंट ऑपशन पर क्लिक करें
7- जारी की गई डेट पर जाकर बाल आधार कार्ड बना लें
यह भी पढ़ें.