UPI Payment: यूपीआई यूजर्स ध्यान दें! पेमेंट फेल होने पर तुरंत मिलेगी मदद, जानें डिटेल्स
UPI: आपको बता दें कि इस नए सिस्टम के बनने के बाद आपको बार-बार बैंक कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही उधर-उधर ब्रांच में चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा.
UPI Payment Failures: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) आजकल के समय में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला ऑनलाइन पेमेंट का तरीका है. आप कुछ ही मिनटों में यूपीआई के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन, कई बार ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) करने में कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. इस कारण यूजर्स को परेशानी होती है. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने रियल टाइम पेमेंट डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन सिस्टम तैयार करने का फैसला किया है.
जल्द चालू होगा रियल टाइम पेमेंट डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन सिस्टम
हिंदू बिजनेस लाइन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक NPCI जल्द ही रियल टाइम पेमेंट डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन सिस्टम का लॉन्च करेगी. इस सिस्टम को सितंबर 2022 तक शुरू कर दिया जाएगा. इस सिस्टम की शुरुआत के बाद से आपके पेमेंट में होने वाली दिक्कतों में 90 प्रतिशत तक की कमी आएगी.
बार-बार बैंक कॉल करने से मिलेगी आजादी
आपको बता दें कि इस नए सिस्टम के बनने के बाद आपको बार-बार बैंक कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही उधर-उधर ब्रांच में चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा. आप इस अपने यूपीआई ऐप पर इस इस सिस्टम के जरिए ही मिनटों में मदद प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही आपका यह मदद रियल टाइम में खुद ब खुद हो जाएगी. इससे यूपीआई में पैसे अटकने की परेशानी में करीब 90 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की जाएगी.
देश में बढ़ता यूपीआई का प्रयोग
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में यूपीआई का प्रयोग बहुत तेजी से बढ़ा है. यूपीआई के जरिए आप रियल टाइम में एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. आजकल लोग कई तरह के ऐप्स जैसे गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phonepe), भारत पे (Bharat Pe), पेटीएम (Paytm) आदि कई तरह के ऐप के इस्तेमाल के जरिए आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
EPFO EDLI Scheme: पीएफ खाताधारकों को मुफ्त में मिलता है 7 लाख रुपये का लाभ! जानें डिटेल्स
LIC Bachat Plus Plan: बड़े काम का है एलआईसी का यह प्लान, मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें