काम की बात: WhatsApp पर वीडियो/वॉइस कॉलिंग से जल्द खत्म हो रहा है डाटा? जानें इस समस्या को खत्म करने का तरीका
व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल्स और वॉइस कॉल्स के इस्तेमाल से अगर हो रहा है आपका इंटरनेट डाटा जल्दी खत्म तो इस सेटिंग को बदलने से आप अपनी इस परेशानी से बच सकेंगे.
नई दिल्ली: कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम जो शुरू हुआ वो अब तक लगातार जारी है. ऐसे में इंटरनेट का इस्तेमाल पहले के मुताबिक काफी बढ़ गया है. लोग घरों में हैं और बाहर निकलने से बच रहे हैं. ऐसे में वो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से संपर्क बनाए रखने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.
साथ ही घरों से काम करने वाले लोगों के लिए इंटरनेट की खास जरूरत पड़ती है. वीडियो कॉल्स, वॉइस कॉल्स के माध्यम से लोगों से संपर्क बनाना पड़ता है जिसके चलते इंटरनेट काफी डाटा पीता है. वीडियो कॉल की बात की जाए तो सबसे पहले व्हाट्सऐप ऐप्लीकेशन सबके दिमाग में आती है.
आज हम आपको बतायेंगे कि अगर आप व्हाट्सऐप के जरिए वीडियो कॉल या वॉइस कॉल करते हैं तो आप पहले के मुकाबले अपने डाटा की खपत को कैसे कम कर सकते हैं
सबसे पहले तो आपको ये देखना होगा कि क्या आपके मोबाइल में मौजूद व्हाट्सऐप का अपडेटेड वर्जन है कि नहीं. अगर नहीं तो पहले अपडेटेड वर्जन को डाउनलोड करें. उसके बाद आप अपने व्हाट्सऐप को खोलें और ऊपर दिए गए तीन डॉट पर किल्क कर सैटिंग्स में जाएं.
इसके बाद आपको स्टोरेज और डाटा का ऑपशन देखने को मिलेगा उसे किल्क करें.
यहां आपको कॉल ऑपशन के लिए Less Data का ऑपशन को ऑन करना होगा. ऐसा करने से पहले के मुकाबले आपका डाटा कम खर्च होगा.
ऊपर दी गई जानकारी केवल स्मार्टफोन के लिए है. वहीं, iOS यूजर्स भी अपने डाटा को बचा सकते हैं जिसके लिए उन्हें इसी क्रिया को फॉलो करना होगा लेकिन वो होम स्क्रीन के जरिए सीधे सेटिंग्स में जाकर इस बदलाव को कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें.
काम की बात: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ इतना आसान, सिर्फ इस दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
Facebook ने पब्लिक पेज से हटाया लाइक बटन, सिर्फ इस बटन का कर पाएंगे इस्तेमाल