Visa at your Doorstep: दुनिया भर में कोविड महामारी के चलते लगे ट्रेवल रेस्ट्रिक्शन (यात्रा प्रतिबंध) अब धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं. इसके साथ ही विदेश जाने के लिए लोग अब एक बार फिर वीजा के लिए लगातार एप्लाई कर रहे हैं. इसके लिए 'वीजा एट यॉर डोरस्टेप' सर्विस की डिमांड 6 गुना बढ़ गई है. खासकर की छोटे शहरों में कोविड-19 से एहतियात के चलते इस सर्विस की डिमांड ज्यादा है.
इस 'वीजा एट यॉर डोरस्टेप' सर्विस के तहत आप घर बैठे ही वीजा के लिए एप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आप 'VFS Global' की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आप अपनी सुविधा के अनुसार समय और तारीख का चुनाव कर सकते हैं. जिसके बाद VFS के अधिकारी आपके द्वारा तय की गई तारीख और समय पर आपके घर आएंगे और वीजा बनाने की प्रक्रिया में आपकी मदद करेंगे.
इन देशों के वीजा के लिए कर सकते हैं इस सर्विस का इस्तेमाल
VFS के अधिकारियों की मदद से आप बायोमेट्रिक्स से लेकर वीजा ऐप्लिकेशन और सबमिशन ये सब घर बैठे बैठे ही कर सकेंगे. वीजा ऐप्लिकेशन सबमिट होने के बाद पूरी तरह से तैयार यानी वीजा के साथ आपका पासपोर्ट आपके घर पर कुरियर कर दिया जाएगा.
बता दें कि, वर्तमान में ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, क्रोएशिया, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, हंगरी, आइसलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, स्लोवेनिया, पुर्तगाल, स्लोवाकिया, स्विटजरलैंड और यूक्रेन जाने के लिए आप इस 'वीजा एट यॉर डोरस्टेप' सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
राहुल गांधी के जम्मू दौरे का आज दूसरा दिन, दोपहर में पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित