Visa Card Offline Payment: बिना इंटरनेट के भी अब हो सकेगा डेबिट कार्ड से पेमेंट, Visa कंपनी की स्पेशल सुविधा
आपको बता दें कि इस कार्ड में यूजर्स पैसा ट्रांसफर करके स्टोर कर सकते हैं. इसके बाद वह चाहें तो ऑफलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. इसमें मोवाइल वॉलेट में पैसे रखने की सुविधा जैसी सुविधा दी गई है.
![Visa Card Offline Payment: बिना इंटरनेट के भी अब हो सकेगा डेबिट कार्ड से पेमेंट, Visa कंपनी की स्पेशल सुविधा Visa card digital payment via offline mode is possible company planes to launch new card Visa Card Offline Payment: बिना इंटरनेट के भी अब हो सकेगा डेबिट कार्ड से पेमेंट, Visa कंपनी की स्पेशल सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/89e488376a2feadefadd6ff81a0d10c9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Visa Card Offline Payment: देश की बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी Visa भारत में जल्द ही बहुत बड़ा प्रयोग करने वाली है. यह कंपनी देश के लिए ऐसा डेबिट कार्ट बना रही हैं जो बिना इंटरनेट के भी डिजिटल पेमेंट कर सकेगी. यह कंपनी यूजर को कनेक्टिविटी यानी नेटवर्क ना होने की स्थिति में इस कार्ड से आसानी से पेमेंट करने की सुविधा देगी. आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में देश में डिजिटल पेमेंट सेक्टर में बहुत तेजी देखी गई है. ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि उनका यह प्रयोगल सफल साबित हो सकता है.
आपको बता दें कि IBS Intelligence की रिपोर्ट के अनुसार यह कंपनी जल्द ही यह बड़ा प्रयोग करने वाली है. यह कंपनी देश का पहला ऐससा कार्ड नाने वाली है जो बिना इंटरनेट के भी डिजिटल पेमेंट कर सकेगी. इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने भारत में Innoviti के साथ पार्टनरशिप की है. आने वाले समय में वीजा कार्ड धारक अपने बैंक के द्वारा इस नए कार्ड को ले सकेंगे.
यह कार्ड भी चिप आधारित रहेगा जो डिजिटल पेमेंट सेक्टर में नई क्रांति ला सकता है. यह कार्ड कंपनी को बड़े पैमाने पर देश में पैर पसारने का मौका दे सकता है.
आपको बता दें कि इस कार्ड में यूजर्स पैसा ट्रांसफर करके स्टोर कर सकते हैं. इसके बाद वह चाहें तो ऑफलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. इसमें मोवाइल वॉलेट में पैसे रखने की सुविधा जैसी सुविधा दी गई है. केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार इस कार्ड की डेली लिमिट 2,000 रूपए रहेगी. पैसे न होने की स्थिति में ट्रांजैक्शन डिक्लाइन (Transaction Decline) कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
काम की बात: आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है? जानिए पता लगाने का आसान तरीका
Post Office Saving Scheme: वरिष्ठ नागरिक अब बिना ब्रांच गए निकाल सकते हैं PPF और SCSS फंड्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)