जिस तरह आजकल वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड अहम दस्तावेज हैं हैं वैसे ही मास्क्ड आधार कार्ड भी बहुत इंपोर्टेंट हैं. वहीं अक्सर जल्दबाजी में हमसे ये इधर उधर खो जाता है या फिर कहीं गिर जाता है. जिससे हमारे कई जरूरी काम रुक जाते हैं. मास्क्ड आधार का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इसका कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है. आइए जानते हैं क्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड.


क्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड?
Masked Aadhaar एक ऐसा ऑप्शन है जो यूजर्स को डाउनलोड किए गए ई-आधार में आधार कार्ड को मास्क करने की सुविधा देता है. इसका मतलब है कि मास्क्ड आधार संख्या कार्ड पर "xxxx-xxxx" इस तरह दिखाई देते हैं. मास्क्ड आधार कार्ड में आधार नंबर के शुरू आठ अंक नजर नहीं आते हैं. सिर्फ आधार नंबर के सिर्फ चार डिजिट ही दिखाई देते हैं.


ऐसे डाउनलोड करें Masked Aadhaar Card


Masked Aadhaar Card करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट ओपन कर Download Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.


इसके बाद आधार/वीआईडी/नामांकन आईडी के ऑप्शन को सलेक्ट कर Masked Aadhaar Card पर क्लिक करें.


इस सेक्शन में मांगी गई जरूरी जानकारी भरें 'रिक्वेस्ट ओटीपी' पर क्लिक कर दें. अब आपके आधार कार्ड से लिंक हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.


OTP डाल दूसरी डीटेल्स फिल करें अब Download Aadhar पर क्लिक मास्क्ड आधार डाउनलोड करें.


ये भी पढ़ें


आधार कार्ड में जोड़ी गई ये सुविधा, अब QR कोड से ऑफलाइन सामने आएगी आपकी डीटेल्स

Aadhaar Card से आपका कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक, इस आसान तरीके से लगाएं पता