Baal Aadhaar Card UIDAI: आधार कार्ड बनाने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI अपने सभी आधार केंद्रों में बच्चों का भी आधार कार्ड बनाती है. मौजूदा समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हम सभी के लिए बहुत जरूरी हो गया है. अब सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी आधार कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट बन गया है. आधार के बिना बच्चे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा सकते.
5 साल तक के बच्चों के लिए खास नीले रंग का आधार कार्ड बनता है, जिसे बाल आधार के नाम से जाना जाता है. अगर आपको अपने 5 साल तक के बच्चे का आधार बनवाना हो तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा. आधार केंद्र जाने के बाद वहां से फॉर्म लें और बच्चे की सभी जरूरी जानकारी जैसे- नाम, पिता का नाम, घर का पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर भरकर जमा कर दें.
बच्चे की तस्वीर ली जाएगी
फॉर्म जमा होने के बाद आपके बच्चे की तस्वीर ली जाएगी. छोटे बच्चों के उंगलियों के निशान और आइरिस स्कैन में बदलाव होते रहते हैं इसलिए उसके माता या पिता में से किसी एक की उंगलियों के निशान और आइरिस स्कैन लिए जाएंगे.
घर आएगा आधार कार्ड
आधार बनाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वहीं स्क्रीन पर बच्चे से जुड़ी सभी जानकारियों को ठीक से चेक कर लें. अगर कहीं कोई गलती दिखाई देती है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें. बच्चे का आधार कार्ड एनरॉल होने के बाद आपको एक एकनॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी.
इस स्लिप को तब तक संभालकर रखना होगा, जब तक आपके घर पर बच्चे का आधार कार्ड बनकर न आ जाए. दरअसल, इस स्लिप में एप्लिकेशन नंबर होता है, जिससे जरिए आधार का स्टेटस पता लगाया जाता है. स्लिप मिलने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आधार जनरेशन से जुड़ा नोटिफिकेशन भी आ जाएगा. इसी के साथ बच्चे का आधार बनवाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. जिसके कुछ दिनों बाद आपके घर पर डाक द्वारा आधार कार्ड भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
UPI Payment: बिना इंटरनेट के भी फीचर फोन से कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, जानें पूरा प्रोसेस
NPS को क्यों माना जाता है बेस्ट सेविंग प्लान, निवेश से पहले ये बातें जरूर जान लीजिए