Kaam Ki Baat: जानिए जन आधार कार्ड के बारे में, इससे मिलते हैं कौन से फायदे
Rajasthan Government: जन आधार कार्ड राजस्थान सरकार का एक सरकारी दस्तावेज है. जन आधार कार्ड को राजस्थान सरकार द्वारा 18 दिसंबर 2019 को लांच करने की घोषणा की गयी थी.
![Kaam Ki Baat: जानिए जन आधार कार्ड के बारे में, इससे मिलते हैं कौन से फायदे what is rajasthan Government's Jan Aadhaar card its benifits Kaam Ki Baat: जानिए जन आधार कार्ड के बारे में, इससे मिलते हैं कौन से फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/b61de1981ce0b9f456e090fd025285e41661165493470537_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jan Aadhar Card: अपनी तमाम योजनाओं को समावेशी बनाने के लिए और सभी पात्र लोगों तक उनके फायदे पहुंचाने के अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपने स्तर पर अलग-अलग तरह के प्रयास करती हैं. जिसके लिए उनके द्वारा योजनाएं चलाई जाती हैं और अपनी तरह की कोई खास व्यवस्था लाई जाती है.
ऐसी ही एक खास व्यवस्था है 'जन आधार कार्ड'. जिसका प्रावधान राजस्थान सरकार के द्वारा किया गया है. अपने इस आर्टिकल में हम आपको जन आधार कार्ड और इससे होने वाले फायदे के बारे में बताएंगे-
जन आधार कार्ड के बारे में-
जन आधार कार्ड राजस्थान सरकार का एक सरकारी दस्तावेज है. जन आधार कार्ड को राजस्थान सरकार द्वारा 18 दिसंबर 2019 को लांच करने की घोषणा की गयी थी. यह कार्ड पूर्ववर्ती सरकार द्वारा चलाई गई 'भामाशाह कार्ड' के स्थान पर लाया गया है.
इस कार्ड में 10 अंकीय पहचान संख्या होगी जिसमें परिवार के सदस्यों की महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध होगी. परिवार के प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग नंबर दिए जायेंगे. इसके लिए सिर्फ 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते है.
जन आधार कार्ड के उपयोग और लाभ-
- जन आधार कार्ड में वह सभी लाभ शामिल है जो पुरानी भामाशाह कार्ड में मिलती थी.
- उसके परिवार और सदस्यों की पहचान के रूप में और पता दस्तावेज के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है.
- राजस्थान सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है.
- सरकारी योजनाओं के अलावा इसमें विभिन्न प्रकार की सेवाओं को भी शामिल किया गया है. जिसमें मृत्यु और जन्म पंजीकरण,सिंगल साइन ऑन,पाठशाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी का पंजीकरण अन्य सेवाएं शामिल है.
- इस कार्ड द्वारा सरकार के लिए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान करना आसान हो जायेगा.
- जन आधार कार्ड में क्यूआर कोड का प्रयोग किया गया है जिससे इसको स्कैन करते ही कार्ड धारक की सभी जानकारी प्राप्त हो जायेगी.
What Is Revdi: क्या है 'रेवड़ी', कैसे बनती है? राजनीति से लेकर सोशल मीडिया पर छाई ये चीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)