अक्सर एटीएम से पहली बार पैसा निकालने वाले लोगों के मन में दुविधा और डर रहता है कि कहीं वह कुछ गलती न कर दें और उनका पैसा निकले ही न. वहीं कई बार ऐसे भी कुछ मामले सामने आए हैं जब कुछ लोग एटीएम से पैसा निकालने की सही जानकारी न होने के चलते दूसरे लोगों से इस बारे में पूछने लगते हैं और ये भोले-भाले लोग किसी ठगी का शिकार बन जाते हैं. उनके साथ फ्रॉड हो जाता है. इन्ही कारणों की वजह से आज हम उन लोगों की परेशानी का हल लेकर आए हैं जिन्हें एटीएम से पैसा नहीं निकालना आता है. हम बताएंगे कि एटीएम से कैसे सेफ और सही तरीके से पैसा निकाला जाता है.


अगर आप एटीएम से पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड होना चाहिए, जो कि चार अंकों का होता है. अगर आपके पास ये सब हैं तो आप एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए यह सेफ तरीका अपनाएं


जेहन में रखे जानी वाली 10 बातें


1-सबसे पहले किसी भी एटीएम सेंटर जाएं. मशीन में जहां लाइट ब्लिंक कर रही होती है वहां अपना एटीएम कार्ड डालें और 5 सेकेंड में निकाल लें. अगर आपका एटीएम कार्ड नहीं निकला है तो घबराने की जरूरत नहीं है कई मशीनों में पैसा निकलने का पूरा प्रोसेस हो जाने के बाद एटीएम कार्ड खुद निकल आता है.


2- एटीएम कार्ड मशीन में स्वाइप करने के बाद या डालने के बाद स्क्रीन पर आपको कई विकल्प नजर आएंगे. इन ऑपशन में से आपको बैंकिंग के विकल्प को सेलेक्ट करना है.


3- इसके बाद आपको भाषा सेलेक्ट करनी है, इसमें जो भाषा आप सही से समझ सकते हैं उस पर क्लिक कर दें.


4-ऐसा करते ही स्क्रीन पर कई और ऑपशन खुल जाएंगे. इनमें आपको कैश विड्रॉल का ऑपशन नजर आएगा. अगर एटीएम मशीन टच स्क्रीन वाली है तो इस ऑपशन पर टच से क्लिक करें अगर बटन वाली है तो ऑप्शन के सामने वाला बटन दबाएं.


5- अब आपके सामने स्क्रीन पर सेलेक्ट अमाउंट का ऑप्शन आएगा. यहां आप अदर अमाउंट पर क्लिक करें. इसके बाद आपको जितना भी पैसा चाहिए उतना अमाउंट डाल दें. इसके बाद पएंटर पर क्लिक कर दें.


6- अब अकाउंट सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा. अगर आपका अकाउंट करंट अकाउंट है तो उस पर क्लिक करें अगर सेविंग अकाउंट है तो इसे चुन लें.


7- इस स्टेप के बाद एटीएम मशीन आपसे पासवर्ड मांगेगी तो इसमें आप अपना 4 अकों का पासवर्ड डाल दें और कंफर्म पर क्लिक कर दें.


8- ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर आपको ट्रांजेक्शन इन प्रोग्रेस लिखा हुआ नजर आएगा. चंद सेकेंड्स में एटीएम मशीन से आपके पैसे निकल आएंगे.


9- पैसा निकलने के बाद एटीएम मशीन की स्कीन पर कैंसल के ऑप्शन या क्लियर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. अब स्क्रीन पर लिखा हुआ आएगा प्लीज क्लेक्ट योर कार्ड, इसके बाद आपका कार्ड कुछ सेकेंड्स में निकल आएगा.


10-कार्ड निकलने के साथ ही आपका ट्रांजेक्शन पूरा हो जाता है. एटीएम से पैसा निकालने का ये तरीका बेहद सेफ है.


गौरतलब है कि अगर आपको एटीएम से जुडी किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो आप एटीएम मशीन के पास लिखे गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


ITR Filing: इन स्टेप्स को फॉलो करके खुद ही फाइल कर सकते हैं रिटर्न, आखिरी तारीख है 31 दिसंबर


भारत में हुआ Facebook को बंपर फायदाः फेसबुक इंडिया का रेवन्यू 43 फीसदी बढ़कर 1277.3 करोड़ रुपये हुआ