अक्सर हम किसी वजह से अपना मोबाइल नंबर बदल लेते हैं और इसी नंबर्स की अदला बदली में ये भूल जाते हैं कि हमारा कौनसा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है. आज हम आपको बताएंगे कि इसके बारे में आप कैसे पता लगा सकते हैं. इसके अलावा आप ये भी जान सकते हैं कि आपका नंबर आधार से लिंक है भी या नहीं.
आधार में लिंक मोबाइल नंबर पता लगाने के लिए ये स्टेप करें फॉलो
इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI पर जाना होगा.
इसके बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा My Aadhar का. आप जैसे ही इस पर कर्सर लेकर जाएंगे आपको एक और ऑप्शन मिलेगा.
कर्सर लाने के बाद आपको एक Aadhar Services का ऑप्शन दिखाई देगा.
Aadhar Services पर पहला ही ऑप्शन होगा Verify an Aadhar Number
इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी. जहां आपको अपना या जिसका आप चेक करना चाहते उसका आधार नंबर डालना होगा और उसके नीचे कैप्चा को भरना होगा.
इतना करने के बाद आपको प्रोसीड टू वेरिफाई के लिंक पर क्लिक करना होगा.
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आधार का स्टेटस दिखाई देगा.
इसमें ये कई डिटेल्स को वेरिफाई करेगा जैसे आधार नंबर, उम्र, राज्य और मोबाइल नंबर.
अगर आपके आधार से कोई नंबर लिंक नहीं होगा तो वहां पर कुछ नहीं लिखा होगा. इसका मतलब ये है कि आपके आधार से कोई नंबर नहीं जुड़ा है.
वहीं अगर आपके आधार से कोई मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो यहां नंबर के आखिरी तीन डिजिट दिखाई देंगे.
ऐसे आप पता लगा सकते हैं कि आपके आधार के साथ कौनसा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें
Aadhaar Card Update: घर बैठे कैसे करें आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट, जानिए बेहद आसान स्टेप्स में
न बिजली बिल, न वोटर, न डीएल, न पैन, कोई भी ID नहीं तब भी होगा आधार पर पता चेंज, जानिए- कैसे