(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इन सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी है आधार कार्ड, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
आधार कार्ड जिसे हम Unique Identification Authority of India(UIDAI) भी कहते हैं, हमारे पहचान के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है.
आधार कार्ड जिसे हम Unique Identification Authority of India(UIDAI) भी कहते हैं, हमारे पहचान के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है. हमारे पहचान पत्र के अलावा भी आधार कार्ड का हमारे जीवन में कई स्थानों पर महत्वपूर्ण कार्य है. साल 2009 में आधार कार्ड के आने के बाद से अब इसे अपने बैंक, शिक्षा, पैन आदि सभी चीजों से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है.
ऐसे में आधार की महत्वता का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे की कहां आपके आधार कार्ड का लिंक होना बहुत जरूरी है और ऐसा नहीं होने पर आपको इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है.
विदेश भ्रमण
विदेश भ्रमण करने के लिए आपका पासपोर्ट आधार से लिंक होना अनिवार्य है. ऐसा नहीं होने पर आप यात्रा नहीं कर पाएंगे. इसलिए अगर आपका पासपोर्ट आधार से नहीं जुड़ा है तो तुरंत उसे आधार से लिंक करवा ले.
उच्च शिक्षा
प्राइमरी शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी. उदाहरण के लिए उच्च शिक्षा के लिए जब आप फॉर्म भरेंगे तो वहां पर आपका आधार कार्ड मांगा जाएगा. ऐसे में आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है.
बैंकिंग सर्विस
बैंक अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड रहना अनिवार्य है. इसके अलावा अगर आपका बैंक अकाउंट पहले से बिना आधार कार्ड के चल रहा है तो उसे तुरंत आधार कार्ड से लिंक करवा ले.
कुकिंग गैस
कुकिंग गैस या एलपीजी लने के भी आधार कार्ड होना अनिवार्ड है. आप बिना आधार कार्ड के कुकिंग गैस का कनेक्शन नहीं ले सकते है.
पैन कार्ड
आधार कार्ड का पैन कार्ड से लिंक होना भी जरूरी है. ऐसा नहीं होने पर आपका पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएगा जिससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. अगर आपका भी पैन कार्ड अभी तक आधार से लिंक नहीं है तो तुरंत जाकर इसे लिंक करवाएं, पैन को आधार से लिंक कराने कि आखिरी तारीख 30 सितंबर है.
ओवरऑल प्रूफ
आधार कार्ड खुद में ही व्यक्ति का ओवरऑल प्रूफ है. इसे पूरे देश में प्रमाण पत्र के रूप में देखा जाता है.
यह भी पढ़ें:
सितंबर में पूरे कर लें पर्सनल फाइनेंस से जुड़े यह पांच जरूरी काम, वरना हो सकता है नुकसान
अलगाववादी नेता गिलानी का निधन: पाकिस्तान में एक दिन का राजकीय शोक, कांग्रेस ने इमरान सरकार को लताड़ा