Indian Railway: रेल की पटरी या प्लेटफार्म के किनारे क्यों नहीं खींचनी चाहिए सेल्फी? जानें जुर्माना और सजा का प्रावधान
Don’t Take Selfie On Railway Track: रेल की पटरी या प्लेटफार्म के किनारे अगर आप भी सेल्फी खींचने का शौक रखते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि यह सेल्फी जुर्माने के साथ छह महीने की जेल तक करवा सकती है.
![Indian Railway: रेल की पटरी या प्लेटफार्म के किनारे क्यों नहीं खींचनी चाहिए सेल्फी? जानें जुर्माना और सजा का प्रावधान Why Selfie Should Not Be Taken On The Railway Track Or Platform? Know The Provision Of Fine And Punishment Indian Railway: रेल की पटरी या प्लेटफार्म के किनारे क्यों नहीं खींचनी चाहिए सेल्फी? जानें जुर्माना और सजा का प्रावधान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/e9b45156a2af786f257ece7e6869eb261661784125794530_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Provision Of One Thousand Fine To Six Months Jail: बदलते युग और स्मार्टफोन की पहुंच ने लोगों के बीच सेल्फी खींचने का क्रेज खूब बढ़ा दिया है. अब हर इंसान अपने दिनचर्या के विभिन्न यादें सेल्फी खींचकर संजोकर रखता है. इतना ही नहीं, अधिकांश युवा तो सेल्फी को अपनी सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहते हैं. इस सेल्फी खींचने की होड़ में लोग न जाने क्या-क्या कर बैठते हैं. कई बार तो जान पर खतरा भी मोल ले लेते हैं. अगर आप भी यही शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. क्योंकि भारतीय रेलवे के नियम के मुताबिक रेलवे पटरी अथवा प्लेटफार्म के किनारे सेल्फी खींचने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगता है. इसके साथ ही छह महीने तक की जेल की सजा भी हो सकती है. आइये जानते हैं इन प्रावधानों के बारे में...
रेलवे स्टेशन और रेल पटरी परिसर में लागू रहता है रेल अधिनियम 1989
भारत के हर रेलवे स्टेशन और रेल के लिए बिछाई गईं पटरियों के क्षेत्र में रेल अधिनियम 1989 लागू होता है. रेलवे नियमों का उल्लंघन करने वाले के लिए अधिनियम में तरह-तरह के जुर्माने और सजा का प्रावधान दिया गया है. रेल अधिनियम 1989 की धारा 145 और 147 जान जोखिम में डालकर सेल्फी खींचने वाले को दंडित करने का प्रावधान रखती हैं. रेल की पटरी अथवा प्लेटफॉर्म के किनारे (रेल पटरी की तरफ) सेल्फी लेना दंडनीय अपराध है. सेल्फी खींचते हुए पकड़े जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना आरोपी पर लगाया जात है. जबकि जुर्माने के साथ छह महीने तक की जेल की सजा भी सुनाई जा सकती है.
रेलवे मंत्रालय और भारतीय रेलवे करता रहता है अपील
रेल पटरी और प्लेटफार्म के किनारे सेल्फी न लेने के लिए रेलवे मंत्रालय और भारतीय रेलवे यात्रियों अपील करता रहता है. इसके लिए बाकायदा विज्ञापन भी जारी किये जाते हैं. सोशल मीडिया के सहारे लोगों को ऐसा न करने की सलाह भी दी जाती है. भारतीय रेलवे प्रबंधन का कहना है कि इस तरह की सेल्फी लेने से जान जोखिम में रहती है. इसीलिए अपनी जान को जोखिम में डालकर सेल्फी लेने की कोशिश न करें. ऐसा करने पर जुर्माना और जेल की सजा भुगतनी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें
Railway: IRCTC वेबसाइट या एप से बुक होता है रेलवे टिकट, जानिये घर बैठे कैसे बुक करा सकते हैं सीट?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)