30 साल की उम्र तक ले लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस, जानें इसका कारण और फायदे
कोरोना ने हमारे पूरे जीवन को बदल कर रख दिया है. ऐस में हम आए दिन हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर अलग-अलग जानकारियां सामने आती रहती है.
![30 साल की उम्र तक ले लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस, जानें इसका कारण और फायदे Why we have to buy health insurace before 30 30 साल की उम्र तक ले लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस, जानें इसका कारण और फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/03/79e60f6af70190e9858a332e520f9e2e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना ने हमारे पूरे जीवन को बदल कर रख दिया है. ऐस में हम आए दिन हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर अलग-अलग जानकारियां सामने आती रहती है. स्वास्थ्य बीमा या हेल्थ इंश्योरेंस हमे इलाज के खर्चे का कवरेज प्रदान करती है. आमतौर पर अच्छे निवेशक हमें जल्द से जल्द स्वास्थ्य बीमा लेने की सलाह देते हैं, उनका सलाह देने के कारण होता है मेडिकल इमेरजेंसी जो कभी भी अचानक किसी भी रूप में आ सकती है. आज हम आपको बताएंगे क्यों हमें 30 साल के उम्र तक हेल्थ इंश्योरेंस ले लेना चाहिए.
कम लागत में प्रीमियम
30 की उम्र में बीमा लेने से सबसे बड़ा लाभा प्रीमियम के कम लागत का होता है. कई विशेसज्ञ बताते हैं कि हेल्थ इंशेयोरेंस का प्रीमियम उसके लेने वाले लोग के उम्र पर निर्भर करता है. इससे साफ है कि 40 साल की व्यक्ति के तुलना में 30 साल के व्यक्ति की प्रीमियम की राशि कम होगी.
वित्तीय सुरक्षा
हेल्थ इंश्योरेंस के अस्पताल में भर्ती होने के शुल्क के अलावा भी कई लाभ हैं. स्वास्थ्य बीमा योजना होने पर आपको अपने पैसों का भुगतान नहीं करना होगा. आप स्वास्थ्य संबंधी खर्चे की चिंता किए बना अपना फाइनेंस बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकते हैं.
असमय बीमारियों से सुरक्षा
इंसान को कभी भी किसी भी तरह के बीमारी का शिकार हो सकता है. जैसे की मधुमेह, ह्दय जैसे कई रोग है जो इंसान को असमय ही परेशान करते हैं. इन बीमारियों के इलाज में आपको हेल्थ इंश्योरेंस काफी लाभ पहुंचाएगा.
टैक्स लाभ
आयकर अधिनियम की धारी 80डी के अनुसार स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम के लिए कर छूट का दावा किया जा सकता है. इसलिए कम उम्र में बीमा पॉलिसी खरीदने से व्यक्ति को बाद के समय के लिए प्रतीक्षा अवधि से बचने और लाभ उठाने में मदद मिलती है.
यह भी पढें:
हैदराबाद के एंटरप्रेन्योर का कमाल, बनाई कॉनटैक्टलेस पानीपुरी सर्विंग मशीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)