SBI के ई-ऑक्शन में शामिल होकर खरीद सकते हैं रियायती दरों पर प्रॉपर्टी, 30 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
जिन प्रॉपर्टी के मालिक किसी भी वजह से अपना लोन नहीं चुका पाते हैं तो उनकी जमीन को बैंक अपने कब्जे में ले लेती है. इसके बाद बैंक इन्हें बेचकर अपने नुकसान की भरपाई करती है. एसबीआई द्वारा अक्सर इस तरह की प्रॉपर्टी को नीलाम किया जाता रहता है.
अगर आप सस्ते दाम पर प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन समझ नहीं पा रहे हैं कि कहां और कैसे प्रॉपर्टी खरीदें तो आपको जरा भी परेशान होने की जरूरत नही है. दरअसल बता दें कि देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ई-ऑक्शन के जरिए बेहद ही किफायती दाम पर आपको प्रॉपर्टी खरीदने का मौका दे रहा है.
30 दिसंबर तक कराया जा सकता है रजिस्ट्रेशन
एसबीआई की ई-ऑक्शन में शामिल होकर आप अपनी पसंद की प्रॉपर्टी बेहद ही रियायती दरों पर खरीद सकते हैं. एसबीआई की ई-ऑक्शन स्कीम के तहत नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 30 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. एसबीआई ने इस बाबत सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी है.
Looking for properties to invest? ! Register for SBI Mega E-Auction: https://t.co/ndlGZhxWVw#SBI #StateBankOfIndia #Auction #Properties pic.twitter.com/QC6kvqoxbg
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 19, 2020
देश के किसी कोने में खरीद सकते हैं प्रॉपर्टी
गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक की ई-ऑक्शन स्कीम के जरिए देश के किसी भी कोने में आप प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. बैंक की ओर से नीलाम की जा रही प्रॉपर्टी में कमर्शियल, रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल सभी तरह की प्रॉपर्टी शामिल हैं.
लोन न चुका पाने वाले लोगों की जमीन को बैंक ले लेती है कब्जे में
जिन प्रॉपर्टी के मालिक किसी भी वजह से अपना लोन नहीं चुका पाते हैं तो उनकी जमीन को बैंक अपने कब्जे में ले लेती है. इसके बाद बैंक इन्हें बेचकर अपने नुकसान की भरपाई करती है. एसबीआई द्वारा अक्सर इस तरह की प्रॉपर्टी को नीलाम किया जाता रहता है.
बैंक के मुताबिक आगामी 7 दिनों के भीतर 758 रेजीडेंशियल, 251 कॉमर्शियल और 98 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टीज की नीलामी की जाएगी. अलगे 30 दिनों में 3032 रेजिडेंशियल, 844 कॉमर्शियल और 410 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टीज की नीलामी की जाएगी.
इन साइट पर विजिट कर ले सकते हैं ज्यादा जानकारी
Bankeauctios.com/Sbi
Sbi.auctiontiger.net/EPROC /
Ibapi.in
Mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp.
ये भी पढ़ें
हेल्थ इंश्योरेंस वहीं लें जो इलाज से जुड़े सभी खर्चों को कवर करे, अपनी जरुरत को समझकर चुनें प्लान