Pet Care Tips: दिवाली पर आपके पालतू जानवर हो सकते हैं परेशान, जानें- पेट्स का कैसे रखें ख्याल
दिवाली के मौके पर लोग पटाखे जला इस त्यौहार को मनाते है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी पालतू जानवरों को होती है. पटाखों की आवाज से वो घबराते, डर जाते है.
![Pet Care Tips: दिवाली पर आपके पालतू जानवर हो सकते हैं परेशान, जानें- पेट्स का कैसे रखें ख्याल Your pets can get upset on diwali know how to take care of pets Pet Care Tips: दिवाली पर आपके पालतू जानवर हो सकते हैं परेशान, जानें- पेट्स का कैसे रखें ख्याल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/01/13131606/pets.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली: दिवाली पर पटाखे जला लोग इस त्यौहार को मनाते है. दिवाली से कुछ दिनों पहले ही पटाखों को जलाना शुरू हो जाता है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी पालतू जानवरों को होती है. पटाखों की आवाज से वो घबराते, डर जाते है.
आप दिवाली के मौके पर अपने पालतू जानवरों का कुछ इस तरह ख्याल रख सकते हैं
1- सबसे पहले आपको जिस बात का ध्यान देना है वो ये कि आप अपने वेटनरी डॉक्टर से सलाह लें. वो आपको अपने पेट्स का ध्यान रखने का खास मंतर बता सकते है.
2- पटाखों से निकला धुआं और गैस उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होती है. कोशिश करें, जले हुए पटाखे बाहर फेके. साथ ही उस जगह को अच्छे से साफ कर दें जहां पटाखें जलाये गये है.
3- कोशिश करें, दिवाली इको फ्रेंडली तरीके से मनाये. दीये, लैम्पस का इस्तेमाल ज्यादा करें. प्रदूषण भी नहीं होगा साथ ही पेट्स भी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे.
4- पालतू जानवर को उस इलाके में ना ले जाये जहां पटाखे ज्यादा जलाये जा रहे हो. पटाखों का शोर पेट्स को बेहद परेशान करता है. कोशिश करें कि आप उन्हें घर में ही रखें और उनके खानपान का ध्यान दें.
5- किसी भी बाहरी व्यक्ति को दिवाली के मौके पर अपने पेट्स के पास अकेला ना छोड़े. कई बार शरारत करने के लिए पेट्स को जानकर छेड़ा जाता है.
पेट्स बेहद नाजुक होते है उनको अच्छे खानपान के साथ प्यार की भी जरूरत होती है. पालूत जानवर अगर आपने पाला है तो सीधे तौर पर उसके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी आपकी हो जाती है. थोड़ा सा ध्याना देना पेट्स को जरूरी हो जाता है. दिवाली के मौके पर शोर से उन्हें बचाये रखें और उनको अच्छा खानपान खिलाये.
यह भी पढ़े.
एयरपोर्ट की खराब व्यवस्था पर जूही चावला ने साधा निशाना, वीडियो शेयर कर बोलीं- बेहद शर्मनाक
विक्रम: कमल हासन की आनेवाली फिल्म का टीजर जारी, किचन में हथियार लोड करते हुए आए नजर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)