By: ABP Live | Updated at : 15 Jul 2022 07:31 AM (IST)
केरल की खुद की इंटरनेट सेवा
Kerala KFON Project: केरल भारत का पहला ऐसा राज्य बन चुका है, जिसके पास खुद की अपनी इंटरनेट सेवा है. राज्य के मुख्यमंत्री पी विजयन ने ये ऐलान किया है. उन्होंने गुरुवार 14 जुलाई को कहा कि, केरल देश का ऐसा पहला और इकलौता राज्य है जिसके पास अपनी इंटरनेट सेवा है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटिड को दूरसंचार विभाग से इंटरनेट सेवा प्रदाता लाइसेंस मिल गया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
केरल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना
केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटिड को मिले लाइसेंस के बाद अब राज्य के हर गांव और कस्बे तक इंटरनेट की पहुंच संभव हो पाएगी. बता दें कि केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटेड राज्य में हर शख्स की इंटरनेट तक पहुंच सुनिश्चित करने की सरकार की महत्वाकांक्षी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर योजना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाइसेंस मिलने के बाद समाज में डिजिटल विभाजन को पाटने के लिए परिकल्पित परियोजना अपना कामकाज शुरू कर सकती है. विजयन ने ट्विटर पर कहा कि केरल अपनी इंटरनेट सेवा वाला देश का एकमात्र राज्य बन गया है. सीएम विजयन ने इस योजना के तहत पूरे राज्य में इंटरनेट का जाल फैलाने की तरफ भी इशारा किया.
इंटरनेट एक मूल अधिकार
बता दें कि KFON योजना को लेकर केरल में काफी वक्त से काम चल रहा था. 2019 में करीब 1548 करोड़ की इस योजना को शुरू करने की बात हुई थी. तब इंटरनेट को मूलभूत अधिकार के तौर पर लोगों को देने की बात कही गई थी, सरकार की तरफ से कहा गया था कि हर व्यक्ति और गांव तक इंटरनेट की पहुंच होनी चाहिए, ये लोगों का मूल अधिकार है. अब पी विजयन के ट्वीट में भी यही कहा गया है कि इस योजना से लोगों को उनका मूल अधिकार मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें -
नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली HC पहुंची ED, राऊज एवन्यू कोर्ट के फैसले को दी चुनौती
3 साल में 115 करोड़ कमाई? छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, सौम्या चौरसिया गिरफ्तार
TMC विधायक के भगवान राम पर दिए विवादित बयान पर BJP सांसद का हमला, कहा - 'बंगाल में हिंदू-मुस्लिम वोट उनके...'
SIR के बीच ममता के गढ़ जाएंगे पीएम मोदी, 3200 करोड़ की देंगे सौगात, बंगाल-असम चुनाव के लिए बीजेपी का अभियान शुरू
10 साल बाद भी लोगों को नहीं मिले घर...रामप्रस्था ग्रुप केस में ED की बड़ी कार्रवाई, 80 करोड़ की संपत्ति अटैच
लखनऊ के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी, यूपी में कैसा रहेगा अगले 24 घंटे का मौसम?
मधुबाला से होती थी खूबसूरती की तुलना, फिल्मों में सुपरस्टार, लेकिन असल जिंदगी में मिली गुमनामी
सूर्यकुमार यादव के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज, आंकड़े देख सिर पकड़ लेंगे आप
ओमान में पीएम मोदी का वेलकम देखकर हिल गया मुस्लिम वर्ल्ड? पाक एक्सपर्ट चिढ़कर बोले- भारत को इतनी तवज्जो और पाकिस्तान...