जब इस मशहूर कॉमेडिन पर फूटा था Neha Kakkar का गुस्सा, कहा- इतनी नफरत है तो मेरा नाम यूज क्यों करते हो
बॉलिवुड की मशहूर (Bollywood Singer) सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) 4 साल की उम्र से गाना गा रहीं हैं. इस कामयाबी को हासिल करने के लिए नेहा ने कड़ी मेहनत की है....
![जब इस मशहूर कॉमेडिन पर फूटा था Neha Kakkar का गुस्सा, कहा- इतनी नफरत है तो मेरा नाम यूज क्यों करते हो When Neha Kakkar's anger broke out on this famous comedin, said, if there is so much hatred, then why do you use my name जब इस मशहूर कॉमेडिन पर फूटा था Neha Kakkar का गुस्सा, कहा- इतनी नफरत है तो मेरा नाम यूज क्यों करते हो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/19/37e36fd5527b643f228bceff23fe614d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नेहा कक्कड़ आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने का सपना हर सिंगर देखता है, लेकिन कामयाबी किसी किसी को ही मिलती है. कामयाबी के इस सफर में नेहा ने काफी आलोचाएं झेली. कभी उनकी हाइट को लेकर तो कभी कपड़ों को लेकर, लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. लेकिन एक बार तो नेहा का भी सब्र जवाब दे गया था.
View this post on Instagram
दरअसल कॉमेडियन कीकू शारदा ने एक स्पूफ वीडियो में गौरव गेरा के साथ नेहा कक्कड़ की हाइट का काफी मजाक उड़ाया था. उन्होंने नेहा की जितनी लंबाई वाले एक किरदार को अपने वीडियो में लिया. इतना ही नहीं कीकू ने कुछ ऐसी बातें बोल दी जिससे नेहा को भी झटका लग गया था.
View this post on Instagram
नेहा को भी इस वीडियो को देखकर काफी गुस्सा आया और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कॉमेडियन कीकू शारदा को शानदार जवाब दिया था. हालांकि, नेहा ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था, 'मेरे गानों पर इतना इंजॉय करते हो, अपने बॉयफ्रेंड, अपनी गर्लफ्रेंड को मेरे रोमांटिक गाने सुनाए हैं. तुम्हें शर्म नहीं आती? उन लोगों का हमें शुक्रगुजार रहना चाहिए जो हमारे खुश रहने की वजह बनते हैं. मेरे गानों पर इंजॉय करते हो उसके बाद भी ये सब?'
View this post on Instagram
नेहा यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे लिखा था, 'ऐसा बेइज्जती वाला कॉन्टेंट बनाने के लिए शर्म आनी चाहिए. मुझे जानने वाले लोगों को ये बात पता है कि मैं कॉमिडी की कितनी इज्जत करती हूं, मगर इस बार वाली बहुत बकवास है. अगर मुझसे इतनी नफरत करते हों तो मेरे नाम यूज मत करो.'
यह भी पढ़ेंः
अगर हिंदी में बनती 'बाहुबली' तो Prabhas की 'देवसेना' बनती ये एक्ट्रेस, डायरेक्टर ने किया था खुलासा
जब Shahid Kapoor के छोटे भाई को होने वाला पति समझ बैठी थीं Mira Rajput
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)