घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 2018 में मिलेंगे बहुत मौके, छुट्टियों के साथ आएंगे 16 लंबे वीकेंड्स
2018 में 16 लंबे ऐसे वीकेंड्स हैं जिनमें आप अपनी छुट्टियों की अच्छी तरह से प्लानिंग कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन सा वीकेंड किस महीने कितना लंबा है.
नई दिल्लीः 2017 समाप्ति की ओर है अगर आप इस साल घूमने नहीं जा पाएं तो टेंशन ना लें, आने वाले साल में आपको घूमने के बहुत मौके मिलेंगे. जी हां, 2018 में 16 लंबे ऐसे वीकेंड्स हैं जिनमें आप अपनी छुट्टियों की अच्छी तरह से प्लानिंग कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन सा वीकेंड किस महीने कितना लंबा है.
जनवरी में मिलेंगे आपको दो लॉन्ग वीकेंड. थर्ड वीकेंड पर तीन छुट्टियां एक साथ मिलेंगी जिसमें 20 को शनिवार, 21 रविवार और 22 को बसंत पंचमी हैं. इसके अगले वीकेंड की शुरूवात 26 जनवरी गणतंत्र दिवस शुक्रवार से होगी, इसके बाद 27 और 28 को शनिवार और रविवार होगा.
फरवरी में भी आपको लंबा वीकेंड पड़ेगा लेकिन इसमें आपको एक दिन का ऑफ लेना पड़ेगा. फरवरी में 10 को शनिवार, 11 को रविवार, 12 को आपको छुट्टी लेनी पड़ेगी और 13 को है महाशिवरात्रि.
मार्च में आपको मिलेगें 2 लॉन्ग वीकेंड जिसमें 1 तारीख को गुरूवार को होली है और 2 को दुल्हेंडी, 3 शनिवार और 4 को रविवार है. इसके बाद आता है इसी महीने का दूसरा वीकेंड जिसमें 29 को है महावीर जयंती और 30 को पड़ेगा गुडफ्राइवे और उसी के साथ शनिवार और रविवार की भी छुट्टी मिलेगी.
अप्रैल का लास्ट वीक आपको बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि लास्ट वीकेंड पर 28 और 29 को शनिवार-रविवार है और 30 को बुद्ध पूर्णिमा है साथ ही 1 मई को होगा लेबर्स डे होता है.
जून – मई में पूरा महीना काम करने के बाद जून में फिर आएगा लॉन्ग वीकेंड. 15 जून को शुक्रवार है इस दिन ईद है. इसके बाद शनिवार-रविवार है.
अगस्त हमेशा से ही सबका फेवरेट महीना रहता है क्योंकि इस समय मानूसन आता है. इस महीने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होगी. आपको 16 और 17 की छुट्टी लेनी होगी, इसके बाद शनिवार और रविवार का ऑफ होगा. इसके बाद इसी माह 22 को ईद है. 23 को आपको छुट्टी लेनी होगी. 24 को ओणम फेस्टिवल हैं और फिर 25-26 को शनिवार-रविवार है.
सितंबर महीने की शुरूवात, शनिवार और रविवार से हो रही है और 3 तारीख को जन्माष्टमी है. ठीक ऐसे ही 13 तारीख को गणेश चतुर्थी और 15-16 को शनिवार-रविवार की छुट्टी है. इसी के साथ 29-30 सितंबर को शनिवार-रविवार है.
अक्टूबर में दशहरा आता है पर इसकी तैयारियां सितंबर से ही शुरू हो जाती है. 29-30 सितंबर को शनिवार-रविवार है आप 1 अक्टूबर की छुट्टी ले सकती हैं क्योंकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती हैं. इसके बाद 18 अक्टूबर से राम नवमी की भी तैयारी शुरु हो जाएगी और 19 को दशहरे की छुट्टी मिलेगी जिसके अगले दिन 20 को शनिवार और 21 को रविवार पड़ेगा.
नवंबर होता है दीवाली का महीना. इस महीने आपको सिर्फ एक छुट्टी लेने पर 10 छुट्टियां एक साथ लेने का मौका मिलेगा. इस महीने 3 को शनिवार, 4 को रविवार, 5 को धनतेरस की छुट्टी है 7 को है छोटी दीवाली, 8 को दीवाली, 9 को है भाई दूज, 10 को पड़ेगा शनिवार और 11 को है रविवार.
दिसंबर महीने में 22 को शनिवार और 23 को रविवार है एक छुट्टी लेने के बाद 25 को क्रिसमस की छुट्टी होती है. ये भी एक लॉन्ग वीकेंड है.