होली 2018: जानिए, देशभर में मनाई जाने वाली लट्ठमार होली से लेकर रॉयल होली तक के बारे में
उदयपुर, राजस्थान की होली- उदयपुर की होली को रॉयल होली कहा जाता है क्यूंकी यह उत्सव उदयपुर के मेवाड़ शाही परिवार द्वारा एक ऊंचे स्तर पर मनाया जाता है इसमे एक फैंसी जुलूस होता है जिसमें सजे हुए घोड़े और शाही बैंड शामिल होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुमाउनी होली- कुमाउनी होली उत्तराखंड के कुमाऊ में मनाई जाती है. होली कुमाऊ के लोगों का सबसे खास त्यौनहार है. यहां की खास बात ये है कि यहां कुमाउनी होली लगभग दो महीनों तक खेली जाती है. कुमाउनी होली पर सब एक साथ इकट्ठे होकर ट्रेडशिनल कपड़े पहनकर अलग-अलग गाने गाकर एक साथ खेलते हैं. यहां होली दो तरह से खेली जाती है- बैठकी होली और खडी होली. बैठकी होली बैठकर शाष्त्रीय धुनों पर गाये जाने वाली होली को कहा जाता है, जिसमें रंगों से सरोबार होकर होली के गीत गाते हैं. यह होली बसंत पंचमी से शुरु हो जाती है. इसी प्रकार से खड़ी होली होली के दिनों में खड़े होकर गायी जाती है.
लट्ठमार होली- कहा जाता है कि होली भारत के बरसाना क्षेत्र से ही शुरू हुई जिसमें वृंदावन, मथुरा, नंदगांव और बरसाना शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि यहां होली न सिर्फ रंगों के साथ मनाई जाती है बल्कि लाठी के साथ खेली जाती है. परंपरा के अनुसार, महिलाएं लाठी लेकर पुरुषों का पीछा करती हैं और फिर उनकी पिटाई करती हैं. होली खेलने का ये तरीका भगवान कृष्ण के समय से चला आ रहा है. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन कृष्ण जी अपने मित्रों के साथ मिलकर नंद गांव से बरसाना तक राधा और उनकी सहेलियों के साथ होली खेलने पहुंचे थे. बरसाना की ये लट्ठमार होली सिर्फ बरसाना में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मशहूर है. आपको बता दें, बरसाना में आज से ही लट्ठमार होली का आयोजन होने वाला हैं जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यलनाथ भी पहुंचने वाले हैं.
बिहार की होली- बिहार में होली अपने होली खेलने के अंदाज से जानी जाती है. बिहार में लोग होली बहुत ऊर्जा के साथ खेलते है. यहां रंगों के साथ-साथ लोग कीचड़ों से भी होली खेलते है जिसे मड होली के नाम से भी जाना जाता है. होली के दिन यहां लोग फगुआ गीत गाते हैं, ढोलक बजाते हैं और भांग पीकर उसकी धुन पर नाचते हैं.
केरल की होली- साउथ में होली उतनी मश्हूर नहीं है जितना कि नॉर्थ में, केरल में होली को मंजल कूली के नाम से जाना जाता है और इसे कोन्कनी टेम्पल में मनाया जाता है.
पंजाब की होली- पंजाब में भी लोग होली अपने ही अंदाज में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाते हैं. पंजाब की होली को होला मोहल्ला के नाम से जाना जाता है. इसमें खास बात ये है कि यहां लोग होली से एक दिन पहले ही होली मनाना शुरू कर देते हैं और इसे 6 दिन तक मनाया जाता है जिसमें सारे सिख अलग-अलग तरह के करतब दिखाते हैं और गाने गाते हैं.
हरियाणवी होली- हरियाणा भी अपनी तरह की होली के लिए मश्हूर है जिसे भाभी-देवर होली कहा जाता है. इसे लट्ठमार होली की तरह ही खेला जाता है जिसमें देवर और भाभी एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और लाठियों से पिटाई करते हैं. भारत में होली के सभी प्रकार के बीच भाभी-देवर होली बहुत लोकप्रिय है.
देशभर में 2 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. अभी से ही पूरे देश भर में होली का उत्साह नजर आ रहा है. जगह-जगह बाजार में रंग भी दिखने लगे हैं. तो आइए ऐसे में आज हम आपको बताते है कि देशभर में खेली जाने वाली दिलचस्प होली के बारे में. चलिए जानते हैं होली का त्यौहार कहां और कैसे अलग-अलग सेलिब्रेट किया जाता है.
रंग पंचमी महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में होली एक अलग ही तरीके से मनाई जाती है. महाराष्ट्र में होली के बाद पंचमी के दिन रंग खेलने की परंपरा है. यह रंग सामान्य रूप से सूखा गुलाल होता है. इसीलिए इसे रंग पंचमी के रूप में जाना जाता है. यहां होली पर दही हांडी खेल इसे सबसे अलग और अनोखा बना देता है.
बंगाल की होली- बंगाल और उड़ीसा में होली को डोल पूर्णिमा के रूप में जाना जाता है. इसे सबसे अलग तरीके से सूखे रंगों से मनाया जाता है. होली के दिन यहां राधा और कृष्ण की मूर्ती को पूरे शहर में घुमाया जाता है और सभी लोग नाचते गाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -