नई दिल्लीः क्या आप कोहनी और घुटनों के कालेपन से परेशान हैं? क्‍या आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आपको परेशान करते हैं? अगर हां, तो हम आपको कुछ ऐसे सिंपल से टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप आसानी से डार्क सर्कल्स‍, डार्क एल्बो और घुटनों के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं. जानिए, आपको करना क्या होगा.

एलोवेरा- यूं तो एलोवेरा बहुत काम की चीज है. ये ना सिर्फ आपको बीमारियों से दूर रखता है बल्कि आपको खूबसूरत भी बनाता है. जी हां, आंखों के नीचे डार्क सर्कल, कोहनी और घुटनों के कालेपन के लिए एलोवेरा की एक स्टिक लीजिए. इसमें से एलोवेरा जेल निकालिए और इसे बॉडी के काले हिस्सों पर लगा लीजिए. 20 मिनट तक लगाने के बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लीजिए. रोजाना ऐसा करने से कुछ समय बाद कालापन हटने लगेगा.

नींबू- नींबू से घुटनों और कोहनी के कोलपन को आसानी से हटाया जा सकता है. दरअसल, नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड और अन्य एलीमेंट से कालेपन को दूर करने में मदद मिलती है. रोजाना आधे नींबू को कोहनी और घुटनों पर हल्के हाथ से रगडि़ए. कुछ ही दिन में आपको इसके रिजल्ट दिखने लगेंगे.

आलू और खीरा- आंखों के नीचे डार्क सर्कल मिटाने के लिए आलू और खीरे की स्लाइस को आंखों पर रखिए और 20 मिनट बाद हटा लीजिए. कुछ दिन तक ऐसा करने से आपको असर दिखने लगेगा.
आलू से घुटनों और कोहनी के कालेपन को हटाने के लिए आलू से इन हिस्सों का रगडि़ए. कुछ ही दिन में आपको इसके रिजल्ट दिखने लगेंगे.