Relationship Tips : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के लिए रिलेशनशिप सेकंडरी बनते जा रहे हैं. ऐसे में ये बहुत जरुरी है कि मूल जरुरतों को पूरा करने के साथ ही आपकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत रिश्ता आपके साथ हो. लेकिन कई बार ये समझ पाना मुश्किल होता है कि जिस रिलेशन में आप हैं वो लंबा टिकेगा या नहीं, उस रिश्ते में वो बात है या नहीं जो जिंदगी के सफर को आसान और खुशनुमा बना दे.
वैसे रिलेशन टिकेगा या नहीं, कितने दिन चलेगा, इसे कैल्क्युलेट करने के लिए किसी कैलकुलेटर का इजाद नहीं हुआ. आप रिलेशनशिप में तीन संकेतों से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका रिलेशन कैसा है और ये रिश्ता लंबा चलेगा या फिर वक्त के साथ आई एक आंधी में ढेर हो जाएगा.
अब आप सोच रहे होंगे इस बात का आंकलन कैसे होगा, तो हम आपको बता रहे तीन ऐसे साइन जो किसी भी रिलेशन या रिश्ते की मजबूती की परखने में बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. इन तीनों इशारों को पार्टनर्स को हमेशा समझना चाहिए, ताकि आपके और आपके पार्टनर के बीच हमेशा अंडरस्टैंडिंग बनी रहे और रिश्ता टिका रहे.
एक-दूसरे के लिए निगेटिव थॉट्स
कई कपल्स ऐसे होते हैं जो सिर्फ एक-दूसरे में निगेटिव साइड को ही देखना शुरू कर देते हैं, लेकिन रिश्तों में प्यार बनाए रखने के लिए जरुरी होता है. एक-दूसरे को अप्रिशिएट करना, एक-दूसरे को एडमायर करना, क्योंकि सिर्फ एक-दूसरे की खामियां गिनाते रहना रिश्तों के टूटने का बहुत बड़ा कारण बनता है. शादी के शुरूआती सालों में पार्टनर्स को कई दिक्कतें आती हैं लेकिन इसी समय में अगर दोनों एक-दूसरे के लिए निगेटिव थॉट्स न रखें और एक-दूसरे की बातों का सम्मान करें तो रिश्तों में पॉजिटिविटी बनी रहती है.
रिलेशन से निराशा
शादी बहुत ही खूबसूरत रिश्ता है, लेकिन ये खूबसूरत तब ही बना रह सकता है जब आप इसे बोझ की तरह सिर्फ ढो न रहे हों. अगर आपको आपके पार्टनर से शादी करने का अफसोस होने लगे तो ये रिश्तों में दूरियों की निशानी है. बहुत जरुरी है कि आप रिलेशनशिप में कुछ ऐसी यादों को क्रिएट करें जो रिश्तों की ताजगी को बनाए रखे न कि निराशा दें. ऐसे में जरूरी है कि एक-दूसरे से इस बारे में बात कीजिए, एक-दूसरे के साथ वक्त बिताएं.
इमोशनल फ्लडिंग
किसी भी रिलेशन से जुड़ा ये ऐसा टर्म है, जिसमें आप खुद से जूझ रहे होते हैं. किसी भी रिश्ते में सिर्फ चिड़चिड़ापन होना, खींझना और हर बात पर गुस्सा करना ये सब फ्लडिंग की निशानी है. इस स्टेज पर पहुंचने के बाद रिश्ता बचा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. इस स्थिति में पहुंचने के बाद एक-दूसरे के साथ खुशी महसूस नहीं होती बल्कि दम घुटने लगता है. इस स्टेज पर अगर आपका रिश्ता पहुंच चुका है तो बहुत जरुरी है आप एक-दूसरे से बात करें, चीजों को क्लियर करें, आपने रिश्ते को एक मौका देने की कोशिश करें.