Face Pack For Pimples: धूल, मिट्टी, प्रदूषण, ऑयली स्किन और डर्ट के चलते अधिकतर लोगों को कील, मुंहासे और एक्ने की समस्या होने लगती है. इससे चेहरे की पूरी चमक उड़ जाती है और चेहरा भद्दा लगने लगता है. एक्ने जाने के बाद भी इसके निशान कई सालों तक बने रहते हैं. ऐसे में इसे कैसे कम किया जाए यह बड़ा सवाल है? तो चलिए हम आपको बताते हैं चार ऐसे इफेक्टिव आयुर्वेदिक फेस पैक जिन्हें लगाकर आप कील, मुंहासे और एक्ने की समस्या को काफी हद तक कम कर सकते हैं.
तुलसी फेस पैक
तुलसी में कई सारे आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं. यह एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है, जो कील, मुंहासे, बैक्टीरिया और संक्रमण को तेजी से कम करती है. आप तुलसी के पाउडर में या तुलसी के पत्ते को पीसकर इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर इसे मुंहासों वाली जगह पर लगाएं. हफ्ते में दो बार ऐसा करने से एक्ने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
नीम पैक
नीम एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है, जो कि मुंहासे को दूर करने में मदद करती है. नीम की पत्तियों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें या फिर ताजी नीम की पत्तियों को थोड़े से गुलाब जल के साथ पीस लें. इस पैक को चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाएं और देखें कि कुछ दिन में एक्ने की समस्या कम होने लगेगी.
चंदन पैक
चंदन चेहरे को ठंडक देने का काम करता है और ये एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. चंदन पाउडर और नीम पाउडर को ताजे दही के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और इसे ठंडे पानी से धो लीजिए. इससे कील, मुंहासे की समस्या कम होती है.
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी चेहरे को ठंडक देने के साथ ही कील मुंहासे और एक्ने की समस्या को भी दूर करती है. इसके लिए मुल्तानी मिट्टी को थोड़े से गुलाब जल और हल्दी के साथ मिलाकर पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं और इसे 15 से 20 मिनट बाद धो लें.
यह भी पढ़ें-