(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Health Tips: बारिश में बीमारियां रहेंगी दूर, सिर्फ इन 5 बातों का रखें ख्याल
Monsoon Health Tips: मॉनसून में बीमारियां दस्तक देने लगती हैं. इसलिए आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है. इस मौसम में इनफेक्शन और बैक्टीरिया से बचने के लिए इन बातों का खास ख्याल रखें.
Health Tips: बारिश का मौसम अपने साथ कई तरह की बीमारी और इंफेक्शन लेकर आता है. हालांकि, बारिश के मौसम में लोग खाने-पीने का पूरा स्वाद लेते हैं. रिमझिम फुहारों के बीच कुछ अच्छा खाने के लिए मन मचलने लगता है. बारिश में बालकनी में बैठ कर चाय और पकौड़े का मज़ा ही कुछ और है. गली नुक्कड़ के फास्ट फूड स्टॉल्स पर भी इस मौसम में भीड़ बढ़ने लगती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा संक्रमण बाहर के खाने से ही फैलता है. इसके अलावा कच्ची और हरी पत्तेदार सब्जियां भी इस मौसम में बीमार बनाती हैं. आपको ऐसे खाने से परहेज करना चाहिए.
1- खाने से पहले हाथ धोएं- खाना खाने से पहले हमेशा हाथों को साबुन से जरूर धोएं. बारिश के मौसम में हाथों पर सबसे ज्यादा कीटाणु और बैक्टीरिया चिपकते हैं. ये बैक्टीरिया पेट के अंदर चले जाते हैं और इंफेक्शन पैदा करते हैं. इसलिए आपको हाथों को साफ करके ही कुछ खाना चाहिए.
2- स्ट्रीट फूड से बचें- बारिश स्ट्रीट फूड खाने का खूब मन करता है लेकिन अगर आपको सेहत प्यारी है तो बाहर के खाने से बचना चाहिए. स्ट्रीट फूड को बनाते वक्त हाइजिन का उतना ध्यान नहीं रखा जाता. ऐसे में कई बार रखा हुआ या तला भुना खाने से पेट में परेशानी हो सकती है.
3- कच्चा खाने से परहेज- मानसून में आपको कच्चा खाना खाने से बचना चाहिए. इस मौसम में मेटाबोलिज्म स्लो काम करता है. जिसकी वजह से खाना देर से पचता है. बारिश में बाहर का जूस और सलाद खाने से बचें. ज्यादा देर से कटे हुए फल भी नहीं खाने चाहिए.
4- पानी उबाल कर पीएं- बारिश में पानी में कई तरह के बैक्टीरिया पनपने लगते हैं इसलिए कोशिश करें कि पानी को उबालने के बाद ही पीएं. पानी को उबालने पर सभी तरह के बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. उबला हुआ पानी पीने से डिहाइड्रेशन और डायरिया जैसी बीमारियां नहीं होती है.
5- इम्यूनिटी बढाएं- बारिश के मौसम में आपको अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें खानी चाहिए. जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है वो इस मौसम में जल्दी बीमार पड़ते हैं. इसलिए आपको अपने इम्यून सिस्टम को स्ट्रोंग बनाने का काम करना चाहिए. आपको खाने में मेवा, मक्का, जौ, गेहूं, बेसन जैसे अनाज शामिल करने चाहिए.
ये भी पढ़ें: मानसून के मौसम में भी हो सकते हैं डिहाइड्रेशन का शिकार, जानिए कैसे करें बचाव
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )