नई दिल्लीः अगर आप आईसक्रीम खाने के शौकीन हैं और घर की बनी आईसक्रीम ही खाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कैसे आप घर में ही बना सकते हैं टेस्टी आईसक्रीम.


दो लोगों के स्ट्राबेरी आईसक्रीम सामग्री-




  • फ्रोजन 2 कटा हुए केले

  • 10-12 फ्रोजन कटी हुई स्ट्राबेरी

  • 1 चम्मच हनी

  • 1 नींबू का रस

  • 1 छोटा बाउल दही


स्‍टेप्‍स-


इन सभी को ब्लैंडर में डालकर तकरीबन 3 मिनट तक घुमाएं. पेस्ट बनने के बाद इसे प्लास्टिक या फिर ऐसे गिलास में डालें जिसमें आप सर्व करना चाहते हैं. इसके बाद इसमें 2 पीस कटे हुए केले और आधी कटी हुई स्ट्राबेरी सजावट के लिए लगा दें. आप चाहे तो इसे तुरंत भी खा सकते हैं या फिर इसे फ्रोजन करके भी खा सकते हैं.