नई दिल्ली: क्‍या आप भी आंख खुलते ही सबसे पहले अपना मोबाइल चैक करते हैं?  क्‍या आपको उठते ही अपने आसपास अपना मोबाइल चाहिए होता है?  अगर हां, तो अाप ऐसे अकेले नहीं हैं बल्कि आप जैसे 61 पर्सेंट लोगों की य‍ही आदत है. जी हां, एक हालिया सर्वे में ये बात सामने आई है.

क्‍या कहती है रिसर्च-

सर्वे के मुताबिक, स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले अधिकतर लोगों के लिए उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का पहला और आखिरी काम फोन देखना ही होता है. वह उठने के बाद सबसे पहला काम और सोने से पहले एकदम आखिरी काम फोन को देखने का ही करते हैं.

96 पर्सेंट लोग उठते ही चैक करते हैं मोबाइल-

डेलॉइट ग्लोबल मोबाइल कंज्यूमर सर्वे-2016 के अनुसार सर्वे में शामिल 61 प्रतिशत लोगों का कहना है कि सोकर उठने के बाद वह मात्र पांच मिनट के भीतर ही अपने फोन को देखते चेक करते हैं. लेकिन इसी अवधि को 30 मिनट तक करने पर यह प्रतिशत 88 हो जाता है. इसी प्रकार हर सुबह सोकर उठने के एक घंटे के भीतर करीब 96 प्रतिशत लोग अपना फोन चेक कर लेते हैं.

सोने से 15 मिनट पहले तक करते हैं मोबाइल चैक-

सर्वे में सोने से पहले फोन चेक करने के बारे में भी ऐसी ही चौंकाने वाली बात सामने आई है. सर्वे में शामिल 74 प्रतिशत लोगों का कहना है कि सोने से 15 मिनट पहले वह आखिरी काम अपने फोन को चेक करने का करते हैं.

स्मार्टफोन का उपयोग बढ़ा है

डेलॉइट तोउचे तोमास्तु इंडिया में सहयोगी नीरज जैन ने कहा कि इस अध्ययन से पता चलता है कि स्मार्टफोन का उपयोग बढ़ा है. यह अधिकतर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में एक व्यवधान के तौर पर भी देखा जाता है. यह अध्ययन मोबाइल फोन का किस तरह उपयोग किया जाता है उसके बारे में बहुत कुछ बताता है.