Aaj Ka Panchang 2 June 2022 : 2 जून 2022 गुरुवार का दिन विशेष है. पंचांग के अनुसार आज मिथुन राशि में गोचर कर रहा है. आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. आज विष्णु जी को प्रसन्न करने का दिन है. आइए जानते हैं आज का पंचांग-


आज की तिथि (Aaj Ki Tithi) : 2 जून 2022 को जेठ यानि ज्येष्ठ मास की शुक्ल की तृतीया की तिथि है. आज 'गण्ड' योग का निर्माण हो रहा है.


आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra) : 2 जून 2022 को पंचांग के अनुसार आद्रा नक्षत्र है. इस नक्षत्र के स्वामी राहु ग्रह है. ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह को जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का कारक माना गया है. राहु को मायावी ग्रह भी कहा गया है. शुभ होने पर ये अप्रत्याशित परिणाम प्रदान करता है. यह आकाश मंडल का 6वां नक्षत्र है.


आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
पंचांग के अनुसार 2 जून 2022 गुरुवार को राहुकाल दोपहर 2 बजकर 2 मिनट से दोपहर 3 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.


विष्णु जी की पूजा (Lord Vishnu)
आज गुरुवार है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु जी को समर्पित है. इस दिन पूजा करने से विष्णु जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं. इस दिन पीले रंग का प्रयोग करना शुभ माना गया है. ज्येष्ठ मास में भगवान विष्णु की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है. 


2 जून 2022 पंचांग (Aaj Ka Panchang 2 June 2022)



  • विक्रमी संवत्: 2079

  • मास पूर्णिमांत: ज्येष्ठ

  • पक्ष: शुक्ल

  • दिन: गुरूवार

  • ऋतु: ग्रीष्म

  • तिथि: तृतीया - 24:17:57 तक

  • नक्षत्र: आर्द्रा - 16:03:57 तक

  • करण: बालव - 08:32:57 तक, कौलव - 21:47:36 तक

  • योग: गण्ड - 26:35:06 तक

  • सूर्योदय: 05:23:25 AM

  • सूर्यास्त: 19:14:41 PM

  • चन्द्रमा: मिथुन राशि

  • राहुकाल: 14:02:58 से 15:46:52 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)

  • शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त: 11:51:21 से 12:46:46 तक

  • दिशा शूल: दक्षिण


अशुभ मुहूर्त का समय



  • दुष्टमुहूर्त: 10:00:31 से 10:55:56 तक, 15:33:01 से 16:28:26 तक

  • कुलिक: 10:00:31 से 10:55:56 तक

  • कंटक: 15:33:01 से 16:28:26 तक

  • कालवेला / अर्द्धयाम: 17:23:51 से 18:19:16 तक

  • यमघण्ट: 06:18:51 से 07:14:16 तक

  • यमगण्ड: 05:23:25 से 07:07:20 तक

  • गुलिक काल: 08:51:14 से 10:35:09 तक


Nirjala Ekadashi 2022 : निर्जला एकादशी कब है? जानें डेट, टाइम और पारण मुहूर्त


June 2022 Calendar : जून में किस राशि में कौन सा ग्रह बदल रहा है चाल, जानें ग्रहों के गोचर का हाल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.