Aaj Ka Panchang, 25 September 2021: 25 सितंबर 2021, शनिवार का दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. पंचांग के अनुसार इस दिन आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस दिन पंचमी की तिथि का भी आरंभ होगा. पितृ पक्ष चल रहे हैं. इस दिन चतुर्थी तिथि का श्राद्ध है. पंचांग के अनुसार आज के दिन क्या विशेष है, आइए जानते हैं.


आज की पूजा
शनि देव- शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. 25 सितंबर 2021 को शनिवार का दिन है. शनिवार के दिन पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती या शनि की ढैया चल रही है, उनके लिए आज का दिन उत्तम है. मिथनु और तुला राशि पर ढैया तथा धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनिवार के दिन शनि चालीसा और शनि मंत्रों का जाप करने से लाभ प्राप्त होता है.


पितृ पक्ष 2021- पंचांग के अनुसार 25 सितंबर 2021 को आश्विन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस तिथि को चतुर्थी का श्राद्ध है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करें. इस दिन दान आदि का भी विशेष महत्व बताया गया है.


पंचमी की तिथि का आरंभ
पंचांग के अनुसार 25 सितंबर 2021 को चतुर्थी की तिथि का समापन प्रात: 10 बजकर 38 मिनट पर हो रहा है. इसके बाद पंचमी की तिथि का आरंभ होगा.


आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal)
पंचांग के अनुसार 25 सितंबर 2021, शनिवार को राहु काल प्रातः 09 बजकर 11 मिनट से प्रातः 10 बजकर 42 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.


25 सितंबर 2021 पंचांग (Panchang 25 September 2021)
विक्रमी संवत्: 2078
मास पूर्णिमांत: आश्विन
पक्ष: कृष्ण
दिन: शनिवार
तिथि: चतुर्थी - 10:38:38 तक
नक्षत्र: भरणी - 11:33:33 तक
करण: बालव - 10:38:38 तक, कौलव - 23:50:54 तक
योग: हर्शण - 14:49:10 तक
सूर्योदय: 06:10:39 AM
सूर्यास्त: 18:14:47 PM
चन्द्रमा: मेष राशि - 18:17:01 तक
द्रिक ऋतु: शरद
राहुकाल: 09:11:41 से 10:42:12 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 11:48:35 से 12:36:51 तक
दिशा शूल: पूर्व
अशुभ मुहूर्त का समय -
दुष्टमुहूर्त: 06:10:39 से 06:58:55 तक, 06:58:55 से 07:47:12 तक
कुलिक: 06:58:55 से 07:47:12 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 13:25:08 से 14:13:24 तक
यमघण्ट: 15:01:41 से 15:49:58 तक
कंटक: 11:48:35 से 12:36:51 तक
यमगण्ड: 13:43:14 से 15:13:45 तक
गुलिक काल: 06:10:39 से 07:41:10 तक


यह भी पढ़ें:
Mercury Retrograde 2021: 27 सितंबर से 18 अक्टूबर तक बुध वक्री रहेंगे, तुला और कन्या राशि में करेंगे गोचर, जानें भविष्यफल


आर्थिक राशिफल 25 सितंबर 2021: पूंजी का निवेश इन तीन राशियों को सोच समझ कर करना होगा, सभी 12 राशियों का जानें राशिफल


हनुमान जी और शनिदेव की कथा: हनुमान जी ने शनि देव के अहंकार को ऐसे किया दूर, मांगनी पड़ी माफी और देना पड़ा ये वचन