(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Relationship Advice : अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को झेलने पड़े थे ताने, जाने कैसे समाज कर सकता है आपके रिश्ते को बर्बाद करने की कोशिश
किसी भी खुशहाल रिश्ते को समाज का एक तबका कभी बर्दाश्त ही नहीं कर पाता. उनका सिर्फ एक ही काम होता है, किसी खुशहाल कपल की ज़िंदगी में कमियां निकाल कर उनके बीच दूरियां पैदा करना.
Relationship Advice : किसी भी रिश्ते की खुशियों में अक्सर तभी ग्रहण लगता है जब उसमें समाज क्या कहेगा जैसी बातों की एंट्री होती है. दरअसल किसी भी खुशहाल रिश्ते को समाज का एक तबका कभी बर्दाश्त ही नहीं कर पाता. उनका सिर्फ एक ही काम होता है, किसी खुशहाल कपल की ज़िंदगी में कमियां निकाल कर उनके बीच दूरियां पैदा करना.
कपल्स की आपसी अंडरस्टैंडिंग ये तय करती है कि समाज के इस चेहरे को कैसे फेस किया जाए क्योंकि समाज का तो काम ही कमियां निकालना है. कभी लड़का सुंदर तो कभी लड़की का ज़्यादा कमाऊ होना, कभी लड़की की सुंदरता तो कभी लड़के का कम अमीर होना. तमाम तरह के तानों से कपल्स को दो-चार होना पड़ता है.
स्टार्स भी हुए ऐसी ट्रोलिंग के शिकार-
सबसे बड़ी बात ये है कि ऐसा सिर्फ आम लोगों के साथ ही नहीं होता बल्कि बड़े-बड़े स्टार्स भी इससे अछूते नही हैं. उन्हें भी समाज की दकियानूसी सोच का शिकार होना पड़ा है, उन्हें भी ताने झेलने पड़े हैं जिससे कहीं न कहीं उनके रिश्ते को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हुई हो. आज हम बात करेंगे ऐसे कपल्स की जिनका नाम कपल गोल्स की लिस्ट में आता है लेकिन समाज का एक तबका हमेशा से यही ताना देता आया कि 'इससे बेहतर मिल जाता'. हम बात कर रहे हैं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जो लोगों के बीच एक आइडियल कपल हैं लेकिन लोगों ने उनके बीच के प्यार को न देखते हुए उन्हें जज करना शुरू कर दिया था और एक बार नहीं बल्कि कई बार उन्हें ऐसे तानों का सामना करना पड़ा.
एक इंटरव्यू में दोनों ने बताया था कि कैसे उनको भी कई मौकों पर जज किया गया लेकिन उन्होनें अपनी शादी को और भी ज़्यादा मज़बूत किया. उन्होनें बताया था कि, 'जब भी आपको सोसाइटी किसी बात पर जज करे आप तो आप सिर्फ अपने दिल की सुनिए और अपने प्यार पर भरोसा रखिए. आपको ये समझना पड़ेगा कि ये लोग आज जज करेंगे और कल भूल जाएंगे लेकिन आपका साथी ताउम्र आपका साथ निभाएगा'.
ऐसे तानों को कमज़ोरी की बजाए बनाएं अपनी मज़बूती-
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. बस इसी बात को अगर आपने ज़हन में बिठा लिया तो आपके रिश्ते की मज़बूती को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता. जिस दिन लोगों के तानों से ऊपर उठकर आपने ये सोच लिया कि किस वजह से आपने और आपके पार्टनर ने इस खूबसूरत रिश्ते को शुरू किया होगा उसी दिन आपको लोगों के तानों से फर्क पड़ना बंद हो जाएगा क्योंकि आप ये समझ चुके होंगे कि दुनिया का कोई भी शख्स आपके बारे में कुछ भी सोचे लेकिन आपका पार्टनर आपसे प्यार करता है. तो बस यही है किसी भी रिश्ते को मज़बूत रखने का तरीका जो लोगों के तानों से बहुत ऊपर है.