Manjot Singh उर्फ Fukrey के 'लाली' ने अपने स्ट्रगल को लेकर किया खुलासा, 2 साल तक नहीं मिला था काम
एक्टर मनजोत सिंह (Manjot Singh) ने हाल ही में शेयर किया कि फिल्म फुकरे के बाद उन्हें कोई भी अच्छा किरदार नहीं मिल रहा था और ऐसा उनके साथ 2 सालों तक होता रहा...
Actor Manjot Singh Struggle Story: एक्टर मनजोत सिंह (Manjot Singh) ने बॉलीवुड में साल 2008 में 16 साल की उम्र में दिबाकर बनर्जी की सुपरहिट फिल्म 'ओए लकी लकी ओए' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस कॉमेडी फिल्म में अभय देओल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. अभय देओल और मनजोत सिंह (Manjot Singh) के अलावा फिल्म में परेश रावल, नीतू चंद्रा, मनु ऋषि, ऋचा चड्ढा और अर्चना पूरन सिंह ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में मनजोत ने 'लकी' के बचपन का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके काम को सभी ने पसंद किया था. लेकिन फिर साल 2013 में उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'फुकरे' (Fukrey) में काम किया और उन्हें पहचान मिली. साल 2017 में इस फिल्म का सीक्वल, 'फुकरे रिटर्न्स' भी बना.
View this post on Instagram
वहीं, हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में, मनजोत सिंह ने बताया कि ''फुकरे' के बाद उन्हें कोई अच्छी भूमिका नहीं मिल रही थी और ये सूखा लगभग दो सालों तक जारी रहा. उन्होंने कहा कि सही मौके का इंतजार करना आसान नहीं है'. इससे पहले भी अपने इंटरव्यू में, मनजोत ने उन चुनौतियों के बारे में बात की जिनका उन्हें सामना करना पड़ा था क्योंकि कास्टिंग एजेंसियां सीधे तौर पर कहती थीं कि उनके लिए बॉलीवुड में काम करना मुश्किल है क्योंकि वो एक सिख हैं. मनजोत 'उड़ान', 'अजहर', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'अर्जुन पटियाला' और 'पेनल्टी' जैसी कुछ बेहद शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं.
View this post on Instagram
बात करें मनजोत के वर्कफ्रंट की तो, वो जल्द ही मृगदीप लांबा द्वारा निर्देशित SonyLIV की नई वेब सीरीज 'चुट्ज़पा' में दिखाई देंगे. इस सीरीज में 5 कहानियां हैं जो एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं. मनजोत ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में भी काम किया है. उन्हें आखिरी बार 'कॉलेज रोमांस' के सीज़न दो में देखा गया था.
यह भी पढ़ेंः
SRK की अगली फिल्म के लिए फाइनल हुईं साउथ सेंसेशन Nayanthara, शुरू हुआ फिल्म पर काम