Marriage Breakup: कम उम्र में ये गलती कर बैठी थीं Actress Neena Gupta, जानिए कच्ची उम्र में शादी करके क्यों होता है पछतावा?
Relationship Tips: कम उम्र में शादी के रिश्ते आखिर क्यों टूट जाते हैं? बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में कहा है कि उनकी पहली शादी 1 साल के अंदर टूट गई. जानिए वजह.
Early Marriage And Breakup Reason: छोटी सी उमर में लग गया रोग, कहते हैं लोग मैं मर जाएंगी...जी हां प्यार अक्सर लोग कच्ची उम्र में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिन पर बाद में पछतावा होता है. बॉलीवुड से लेकर रियल लाइफ में कई ऐसी जोड़ियां हैं जिन्होंने प्यार में साथ जीने मरने की कसमें खाईं और सात जन्मों तक रिश्ता निभाने का वादा कर शादी के बंधन में बंध गए. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से कई जोड़ियों की शादी एक साल भी नहीं टिक पायी. इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस नीना गुप्ता. आज नीना गुप्ता एक बोल्ड, बिंदास और मंझी हुए कलाकार के रुप में जानी जाती हैं. लेकिन नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी की शुरुआत में एक ऐसा फैसला लिया, जो उनके लिए बड़ा सबक बना. नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' कहा है कि अमलान कुमार घोष के साथ उनकी पहली शादी एक साल के अंदर ही टूट गई थी. शादी के कुछ दिनों बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था. नीना गुप्ता की तरह ही कच्ची उम्र में प्यार, शादी और फिर तलाक लेने के कई मामले हैं. अक्सर लोग कम उम्र में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसके लिए बाद में पछतावा होता है. आज हम आपको इसकी कुछ बड़ी वजह बता रहे हैं.
आखिर क्यों नहीं टिक पाते कम उम्र के रिश्ते
कम उम्र में प्यार या फिर शादी आपको कहीं न कहीं जिम्मेदारियों में बांधता है, जिसका असर आपके करियर या आगे बढ़ने पर भी पड़ता है. थोड़े समय के बाद विचारों में टकराव आने लगता है. जीवन को सही से जानने के बाद अहसास होता है कि जल्दबाजी में लिया गया हमारा ये फैसला सही नहीं था. नीना गुप्ता के साथ भी ऐसा ही हुआ. शादी के बाद उन्हें हाउसवाइफ बनकर रहने के लिए कहा जा रहा था, जो नीना गुप्ता को पसंद नहीं था. बहुत कम रिलेशन ऐसे होते हैं, जो वक्त के साथ रफ्तार पकड़ते हैं जबकि कुछ जोड़ियां मंझदार में ही छूट जाती है.
तालमेल बैठाना मुश्किल
अगर आपने कम उम्र में अपने से ज्यादा उम्र के व्यक्ति के साथ शादी की है तो उसके साथ ताल-मेल, विचारों का सामंजस्य बिठाना काफी मुश्किल हो जाता है. इसकी बड़ी वजह होती है उम्र. कम उम्र में सोचने का नजरिया अलग होता है जबकि उम्र के साथ सोच और विचारों में काफी बदलाव आते हैं. ज्यादा उम्र का गैप होने पर कपल्स के बीच सोच-समझ को लेकर मतभेद होता है. अलग समान उम्र के लोग हैं तो भी बड़े होने पर विचार अलग हो जाते हैं. जो अलग होने की वजह बनती है.
कम उम्र वाले रिश्ते ज्यादा टूटते हैं
कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि कम उम्र में बनाए गए रिश्ते अक्सर बड़े होने पर टूट जाते हैं. अगर कपल्स के बीच उम्र का फासला ज्यादा है तो भी रिश्ता बहुत कम चल पाता है. इसकी वजह है कि जैसे-जैसे समय बीतता है, कपल्स को अहसास होता है कि उन्होंने अनजाने में कितना गलत फैसला लिया है. हालांकि ये जरूरी नहीं है कि सभी के साथ ऐसा हो, लेकिन कम उम्र में अक्सर लोग गलत फैसले ले लेते हैं.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: मां और पत्नी में से किसे चुनेगा, ऐसे कई सवाल जिसे सुनकर लड़के हो जाते हैं परेशान