Food Tips: एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने लखनवी चाट की शेयर की तस्वीर, बताया कब है चाट खाने का सही समय
Food Diary: आपको बता दें कि एक्ट्रेस रकुल प्रीतअपने फिटनेस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन, वह खाने की भी उतनी ही शौकीन हैं.
Rakul Preet Food Tips: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) को अपनी नजाकत, तहजीब के साथ-साथ अपने बेहतरीन खाने के लिए भी जाना जाता है. यहां के अवधी खान-पान को शहर की पहचान माना जाता है. अगर कभी लखनऊ गए हों तो आपने यहां की बेहद फेमस बास्केट चाट (Lucknow Famous Basket Chaat) के बारे में जरूर सुना होगा. यहां नॉन-वेज (Non Veg) भोजन के साथ-साथ यह बास्केट चाट (Basket Chaat) बेहद फेमस है. इस चाट को खाकर आप अंगुलियां चाटते रह जाएंगे. बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत (Rakul Preet) खाने पीने की बेहद शौकीन हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लखनऊ की फेमस बास्केट चाट की फोटो शेयर कर इसके स्वाद की खूब तारीफ की है.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत (Rakul Preet) अपने फिटनेस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन, वह खाने की भी उतनी ही शौकीन हैं. वह अपने खाने के प्रति प्रेम को की बार अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बता चुकी है. हाल ही में रकुल प्रीत ने सोशल मीडिया पर लखनऊ की मशहूर बास्केट चाट की तारीफ करते हुए इसकी एक फोटो शेयर की. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'लखनऊ में बास्केट चाट नहीं खाया, तो क्या खाया! मेरा मानना है कि हम सभी को कभी न कभी कुछ ट्रीट मील की जरूरत होती है और @munmun.ganeriwal भी इससे सहमत हैं. वह कहती हैं, बस अपनी चाट सही समय पर दोपहर 1 से 4 बजे के बीच खा लें. ये रात के खाने के लिए नहीं है, दोस्तों! और हफ्ते में एक बार से ज्यादा नहीं!! मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. आप मेरे चेहरे की खुशी को देख कर ये अंदाजा लगा चुके होंगे.'
View this post on Instagram
इस पोस्ट के जरिए रकुल प्रीत ने बताया कि हमें हफ्ते में एक बार अपने मन का भी खाना ट्राई जरूर करना चाहिए. यह मन को अलग ही खुशी देता है. इससे फिटनेस के साथ-साथ अच्छा खाने की क्रेविंग भी शांत होती है. दिन में 1 से 4 के बीच में चाट खाने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है. इसके साथ ही मन को खुश रखने में मदद करता है. बता दें कि रकुल प्रीत अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ शेयर करती ही करती हैं. उन्होंने की बार अपने खाने को लेकर प्यार को जाहिर कर चुकी है.
ये भी पढ़ें-
Hair Care Tips: ठंड के मौसम में रूखे बालों से हैं परेशान, इन आसान घरेलू टिप्स को जरूर अपनाएं
Benefits Of Almond: सर्दियों में जरूर खाएं बादाम, दिमाग और हड्डियां बनेंगी मजबूत