एक्सप्लोरर
Advertisement
Relationship Tips: अपनी उम्र से बड़ी लड़की को कर रहे हैं डेट, तो 5 फायदे जान शादी से खुद को रोक नहीं पाएंगे आप
Relationship: अगर आपकी गर्लफ्रेंड की उम्र आपसे बड़ी है और आप उससे शादी करना चाहते हैं लेकिन आपकी फैमिली इस रिश्ते को मानने को तैयार नहीं. तो जान लें घरवालों से हां करवाने के टिप्स.
Healthy Relationship: न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखें केवल मन..' 1981 में आई प्रेम गीत (Prem Geet) मूवी में जगजीत सिंह (Jagjit Singh) का यह गाना तो हर किसी ने सुना होगा. आज का प्यार ऊंच-नीच, जाति-धर्म और बड़े-छोटे के भेदभाव से ऊपर उठ चुका है लेकिन कई बार लड़की की उम्र ज्यादा होने पर घरवाले रिश्ते को न बोल देते हैं.
समाज में यह भी माना जाता है कि शादी के लिए लड़की की उम्र, या तो लड़के के बराबर हो या उससे कम तभी अच्छा होता है. आजकल कई लड़कों को मैच्योर्ड गर्लफ्रेंड (Matured Girlfriend) ज्यादा पसंद आती हैं. जो उनकी फैमिली को मंजूर नहीं होती. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं बड़ी उम्र की लड़की से शादी करने के कुछ ऐसे फायदे जिसे जान आपके घरवाले आपके रिश्ते को ना नहीं बोल पाएंगे...
मैच्योरिटी भी, समझदारी भी
कई बार उम्र से बड़ी लड़की से शादी (Marriage) कर आप कई मामलों में खुद को मजबूत कर लेते हैं. ऐसी लड़कियां काफी मैच्योर्ड होती हैं. वे काफी स्ट्रॉन्ग होती हैं और इमोशनली और भी ज्यादा मजबूत. जब कभी भी हसबैंड पर कोई मुसीबत आती है या फिर वो परेशान होता है तो ऐसी लड़कियां उनके साथ खड़ी होती हैं और सही सलाह दे पाती हैं.
बिना रिटर्न मिलता है प्यार
बड़ी उम्र की लड़कियां आपकी पर्सनल लाइफ का पूरा ख्याल रखती हैं. वे आप पर फाइनेंसली ज्यादा डिपेंड नहीं होती. आपको इमोशनली आजादी देती हैं और बिना रिटर्न प्यार करती हैं. वे पति से खर्च नहीं कराती बल्कि सेविंग पर फोकस रहती हैं.
फैमिली से रहती हैं अटैच
बड़ी उम्र की लड़की में मैच्योरिटी लेवल ज्यादा होने से वह अपने ससुराल यानी आपकी फैमिली (Family) से ज्यादा अटैच हो जाती हैं. घर की घर छोटी-बड़ी चीज को अच्छे से मैनेज कर लेती हैं. बच्चों का भी काफी अच्छे से ख्याल रखती हैं. वे अच्छी बहू, अच्छी मां बनी हैं.
रिलेशनशिप में नहीं आने देती दरार
उम्र से बड़ी लड़कियों में गजब का धैर्य (Patience) होता है, इसलिए वे अपने रिश्ते (Relationship) में दरार नहीं आने देती. ऐसी स्थिति में छोटी-मोटी बातों पर मनमुटाव नहीं होता और गुस्से में आकर आप कोई गलत फैसला लेने से बच जाते हैं.
बेमतलब नहीं करती परेशान
लड़कियां एक उम्र के बाद बहुत ही सिंपल रहना पसंद करती हैं. वे लाइफ (Life) को अच्छी तरह से समझने लगती हैं. बेमतलब अपने पार्टनर को परेशान नहीं करती हैं. आपको हर समय खुश रखने की कोशिश करती हैं. इससे उनके आसपास होने का एहसास बना रहता है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement