Saturn Transit 2022 : शनि 30 साल बाद आ रहे हैं अपने ही घर में, इन राशि वालों को रहना हो अलर्ट
Saturn Transit 2022 : अप्रैल में शनि का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. शनि देव (shani dev) इस समय मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि कब राशि बदलेंगे, जानते हैं.
Saturn Transit 2022 : शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में एक प्रमुख ग्रह माना गया है. मान्यता है कि शनि देव जब नाराज होते हैं तो व्यक्ति का जीवन मुश्किलों से भर देते हैं. यही कारण है कि शनि जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो सभी राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है.
शनि गोचर 2022 (Shani Transit 2022)
शनि 24 जनवरी 2020 से ही मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में करीब ढाई साल का समय लगाते हैं. पिछले वर्ष यानि 2021 में शनि का राशि परिवर्तन नहीं हुआ था. लेकिन इस साल यानि 2022 में शनि अपनी राशि बदलेंगे. 29 अप्रैल 2022 में शनि कुंभ राशि में आ जाएंगे. जो इन तीन राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण होगा.
वृषभ राशि (Taurus)- शनि देव आपको परिश्रम करने के लिए कह रहे हैं. शनि देव को कर्मफलदाता भी कहा गया है. परिश्रम करने वालों पर शनि की विशेष दृष्टि रहती है. ऐसे लोगों को शनि देव कभी परेशान नहीं करते हैं. शनि का यह गोचर जॉब और करियर के मामले में शुभ होने जा रहा है. लव रिलेशनशिप के मामले में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. विदेश यात्रा का भी योग बनेगा.
April 2022 Horoscope : करियर और आर्थिक दृष्टि से अप्रैल का महीना इन राशि वालों के लिए है विशेष
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए शनि का यह राशि परिवर्तन चुनौतियां लेकर आ रहा है. कर्क राशि वालों पर शनि की ढैय्या आरंभ होगा. शनि की ढैय्या धन, सेहत और दांपत्य जीवन को प्रभावित कर सकती है. इस दौरान धन का व्यय अधिक होगा. रोग आदि भी परेशान कर सकते हैं. आपके लिए यह समय कुछ चुनौतियों भरा रहने वाला है. इसलिए विशेषस सावधानी बरतें.
मीन राशि (Pisces)- शनि का राशि परिवर्तन होते ही आपकी राशि पर शनि की साढ़ेसाती आरंभ हो जाएगी. ये समय आपके लिए कई मामलों में चुनौतियां लेकर आ सकता है. कर्ज लेने से बचें. विद्यार्थियों को सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा.चोट आदि लगने का भी भय रहेगा. मानसिक तनाव हो सकता है. संतान को लेकर कुछ चिंता बढ़ सकती है. धन और सेहत के मामले में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. नियम का पालन करें. नहीं तो मुसीबत में भी पड़ सकते हैं. नजदीकी लोगों से संबंध प्रभावित हो सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.