After Breakup: कभी कभी ऐसा होता है कि अपके ब्रेकअप की वजह आप ही को नहीं पता होती, जिसके कारण को आप जानने के लिए अपने आपको पूरी तरह से स्ट्रेस में डालते चले जाते हैं. आखिर में आपको रिजल्ट कुछ नहीं मिल पाता. पर ऐसा कब तक चलता रहेगा अपने आपको टेंशन और स्ट्रेस में रखकर आप अपने आपको कब तक इस हाल में झेलते रहेंगे. फिल्मी दुनिया नहीं है कि आप एक ही चीज के पीछे लगे हुए हैं आपको इससे उबर कर दुनिया के संग चलना है. आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने आपको इस ब्रेकअप मोड से बाहर निकाल सकते हैं-


लेटर लिखें
आप आखिर बार अपने एक्स को लेटर लिखें. लेटर में उसे गाली या कुछ ऐसी अभद्र भाषा का उपयोग ना करें. बल्कि आपके मन में जो भी सवाल और गुस्सा है उसे लिखें. इससे आपको मन जरूर हल्का हो जाएगा यकिन मानिए. एक बार आप ऐसा जरूर कर के देखना.


कहीं घूमने जाएं
आपको इस चीज से उबरने के लिए अपने दोस्तों या खुद ही कहीं शांत जगह पर घूंमने निकल जाना चाहिए. इससे आपको बाहरी दुनिया से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. कई नई चीज आप देखेंगे तो खुद को बदलने का भी मन करेगा. जो आपके टेंशन को कम करने के लिए जरूरी है.


मेडिटेशन
मेडिटेशन करने से आपको दिल और दिमाग दोनों शांत रहेगा. आपको एकाग्रता और ध्यान लगाकर इसे करना चाहिए. इस दौरान आपके ध्यान में हो सके पहले की बातें सामने आए पर आप उन्हें अपने ध्यान में आने दे ताकि वह एक हवा की तरह आपके दिमाग से धीरे धीरे बाहर निकल जाए.


रूटीन वर्क
आप अपने आपको अपनी डेली रूटीन लाइफ में इतना व्यस्त कर लें ताकि पीछे का कुछ भी याद ना रहे. और यही जिदंगी है पूरानी चीजे को छोड़ आगे बढ़ना ही होता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:


Home Remedies: हींग और शहद को एकसाथ लेने से मिलते हैं कई फायदे, जानें