Relationship Hacks: शादी के बाद खर्चे हो गए हैं डबल तो ऐसे करें मैनेज, जानें तरीका
Relationship Tips: अगर आप भी अपनी शादीशुदा जिंदगी में फाइनेंशियल इश्यू के कारण परेशान हो रहे हैं, तो ये खबर पढ़िए.
Relationship Tips : अगर आप भी अपनी शादीशुदा जिंदगी में हर बार किसी फाइनेंशियल इश्यू के कारण परेशान हो रहे हैं, जो पार्टनर के साथ आपके रिश्ते खराब करने में भी अहम भूमिका निभा सकता है तो ऐसी समस्याओं से बचने के लिए आपको कुछ खास बातों पर ध्यान देने की जरूरत है. आइए जानते हैं ये बातें..
बजट बनाकर मैनेज करें खर्च
अगर आप शादी के बाद भी बैचलर लाइफ जीना चाहते हैं, तो ऐसा मुमकिन नहीं है क्योंकि मैरिज के बाद जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. जब बात घर को चलाने की आती है तो पार्टनर्स को मिलकर सबसे पहले घर का बजट तय करना चाहिए. बिना प्लान के किसी भी तरह से खर्च करने पर अंत में आपको पैसों की समस्या का सामना करना पड़ता है.
महीने में बजट की प्लानिंग बहुत जरूरी है ताकि आपको पता चल सके कि आपको सेव कितना करना और खर्च कितना करना है. घर चलाने के लिए यह बहुत जरूरी कामों में से एक है.
जितनी चादर उतना ही पैर फैलाएं
कहते हैं जितनी चादर हो उतने ही पैर पसारने चाहिए. अगर पति-पत्नी दोनों कमाते हैं, तब भी उन्हें इस तरह अपने खर्चे मैनेज करने चाहिए ताकि महीने भर के लिए सब कुछ सही तरह से बैलेंस हो जाए. कुछ चीजों में कटौती करके आप अपनी जरूरी इच्छाओं को पूरा करने पर ध्यान दे सकते हैं. जैसे अगर आपको हर महीने शॉपिंग करने की आदत है, तो इसे कम कर सकते हैं.
वहीं बाहर खाना खाने के बजाए घर के खाने को प्राथमिकता दें, जो आपको हेल्दी बनाए रखने के साथ पोषक तत्वों की कमी को भी पूरा करेगा. इस तरह से आप बचे हुए पैसों से घूमने का प्लान बना सकते हैं, जो न सिर्फ आपके रिश्ते को बोरिंग होने से बचाएगा बल्कि आपको ताजगी से भी भर देगा.
भविष्य के लिए सेविंग्स जरूर करें
सैलरी कितनी भी हो लेकिन उसमें सेविंग्स करना बेहद जरूरी होता है. वहीं मैरिड लाइफ में पति-पत्नी को मिलकर घर चलाने से लेकर कई खर्चों पर ध्यान देना पड़ता है. दोनों के वर्किंग होने के बावजूद आजकल लोग कई बार आर्थिक समस्या से जूझते हुए दिखाई देते हैं. कभी-कभी लोगों को जॉब से अचानक हाथ धोना पड़ जाता है तो कई बार हस्बैंड-वाइफ की सैलरी भी लाइफस्टाइल को मेंटेन करने के लिए कम पड़ जाती है.
इस कारण कपल्स के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं, ऐसे में वह एक-दूसरे को दोष देने में भी पीछे नहीं रहते और देखते ही देखते आपका रिश्ता खत्म होने की कगार पर पहुंच जाता है. यही कारण है कि ज्यादातर शादीशुदा जोड़े सेविंग्स पर खास ध्यान देते हैं, ताकि ऐसे मुश्किल वक्त में इसका असर उनके रिश्ते पर न पड़े.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: पति के सामने भूलकर भी न करें ये बातें, रिश्ते में आ सकती है खटास