ये तो आप जानते ही हैं कि महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और फिलहाल ज्यादा वक्त अपने परिवार के साथ ही बिताते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं. लेकिन इसके अलावा इन दिनों धोनी एक और दिलचस्प काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो इस वक्त ऑर्गेनिक फार्मिंग(Organic Farming) पर अपना ध्यान लगाए हुए है और यहां उगने वाले टमाटर और गाय के शुद्ध दूध को बेच रहे हैं.
55 एकड़ में कर रहे हैं खेती
महेंद्र सिंह धोनी के पास रांची में 55 एकड़ जमीन है जहां वो ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं. इसके अलावा यहीं पर उनका डेयरी फार्म भी है जहां कई गाय हैं और उनका शुद्ध दूध वो लोगों तक पहुंचा रहे हैं. ये फार्म हाऊस रांची के धुर्वा में मौजूद है.
टमाटर के साथ उगा रहे हैं मौसमी सब्जियां
महेंद्र सिंह धोनी के इस फार्म हाउस में टमाटर के साथ साथ कई तरह की मौसमी सब्ज़ियां भी उगाई जाती हैं. फिलहाल यहां टमाटर के अलावा गोभी, पत्ता गोभी, ब्रोकली का जमकर उत्पादन किया जा रहा है. लेकिन टमाटर यहां पर हर दिन तकरीबव 80 किलो निकाला जा रहा है. जिससे धोनी को खूब कमाई भी हो रही है.
बेच रहे हैं गाय का दूध
यहां गाय का दूध भी निकाला जा रहा है. जो 55 रूपए लीटर बेचा जा रहा है. रोजाना 300 लीटर दूध धोनी के डेयरी फार्म से निकल रहा है. धोनी के फार्म में साहीवाल और फ्रांस के नस्ल की फ्रीजियन गाय है. यहां पर तकरीबन 70 गाय हैं जिनका दूध रोज़ाना रांची की जनता की सेहत बना रहा है. वहीं धोनी भी इस फार्म हाऊस में लगातार आते रहते हैं और उनके घर पर भी उन्ही के फार्म हाऊस की सब्ज़ियां व दूध पहुंचता है. जिससे साफ है कि महेंद्र सिंह धोनी रिटायरमेंट के बाद समय का सदुपयोग कर रहे हैं.