Relationship Tips : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को अपने बच्चों से कितना लगाव है ये बात किसी से छिपी नहीं हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुहाना खान के पैदा होने के बाद शाहरुख खान को अपनी लाइफस्टाइल में कुछ चेंजेस करने पड़े थे. क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान ने एक अच्छा पति और पिता का रोल निभाने के लिए कई त्याग किए हैं. वहीं जब बेटी सुहाना खान के जन्म के बाद शाहरुख ने अपने जीवन में कुछ ऐसे बदलाव किए जो पिता बनने वाले हर आदमी के काम आ सकते हैं.
नींद का त्याग
भागदौड़ वाली इस जिंदगी में हम घर से ऑफिस और ऑफिस से घर की थकान में इतना चूर हो जाते हैं कि बिस्तर पर जाते ही हमें कुछ होश नहीं रहता. लेकिन अगर आप नए-नए पिता बने हैं तो बिस्तर से अपना प्यार छोड़ने के लिए तैयार रहिए. बच्चे के डायपर बदलने हों या फिर दूध की बोतल बनानी हो, आज के दौर में पिता ये सारे काम करते हैं. बच्चे को पालने जिम्मेदारी केवल मां की नहीं होती बल्कि इन सब कामों में एक पिता भी बखूबी साथ देता है.
समय पर भी दें ध्यान
पिता बनने के बाद आपको अपने समय पर जरूर ध्यान देना है, ऐसे में आप चाहें तो अपनी लाइफस्टाइल में से कुछ चीजों को हटा सकते हैं और बचे हुए समय को अपने परिवार और बच्चों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.
थोड़ा सख्त बनें
हर पिता चाहता है कि वो अपने लाडले या लाडली की हर जिद को पूरा करे, लेकिन कई मामलों में आपको सख्ती से भी काम लेना होगा. आप आपने बच्चे से खूब प्यार करिए, उसके साथ खूब मस्ती करिए, लेकिन जब बात थोड़ सख्त बनने की आएँ तो इस रोल को बखूबी निभाइए, क्योंकि बच्चों को कुछ चीजें टफ बनकर ही सिखानी पड़ती हैं.
पॉकेट मनी का भी रखें ख्याल
हो सकता है आप अपने बच्चे को उसकी जरूरत के हिसाब से पैसे देते हों, लेकिन क्या हर बार ऐसा करना सही है? आप अपने बच्चे की हर महीने की एक निर्धारित पॉकेट मनी तय कर लीजिए. इससे आपके बच्चे को भी बार-बार पैसे मांगने में संकोच नहीं होगा.