दो बच्चों के बाद, कुछ ऐसा है Genelia D'Souza का Diet Plan, वजन कम करने के लिए आप भी कर सकती हैं फॉलो
मां बनने के बाद अक्सर महिलाओं का वजन काफी बढ़ जाता है, जिसे कम करना आसान नहीं होता, हालांकि एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के साथ ऐसा नहीं है...
Genelia D'Souza Diet Plan: बॉलीवुड एक्ट्रेस और रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) दो बच्चों की मां हैं. उनके बच्चों के नाम हैं, रेयान और राहिल. हालांकि मां बनने के बाद भी जेनेलिया की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. वो आज भी पहले की ही तरह फिट और खूबसूरत दिखती हैं. डिलीवरी के बाद जेनेलिया (Genelia D'Souza) ने बच्चों की परवरिश के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनेलिया (Genelia D'Souza) हैल्दी रहने के लिए हर दो घंटे में कुछ न कुछ जरूर खाती हैं. मांसाहारी होने के कारण जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) को चिकन खाना बहुत पसंद है. वहीं वो हफ्ते में 5 बार फिश भी खाती हैं.
View this post on Instagram
जेनेलिया के दिन की शुरूआत एक गिलास गुनगुना पानी के साथ होती है. इसके बाद वो एग के साथ ब्राउन ब्रेड लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनेलिया को नाश्ते में साउथ इंडियन फूड जैसे इडली, डोसा खाना पसंद है. लंच में एक्ट्रेस दो रोटी के साथ फिश, प्रॉन या चिकन की कोई डिश लेती हैं. शाम को जब भी जेनेलिया को भूख लगती है तो वो ग्रिल्ड सैंडविच या पोहा खाना पसंद करती हैं. डिनर में वो शाकाहारी खाना पसंद करती हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि जेनेलिया को जिम में जाकर वर्कआउट करना ज्यादा पसंद नहीं है इसलिए वो अपने घर पर ही ट्रेनर की मदद से हर दिन आधा घंटा एक्सरसाइज करती हैं जिसमें जॉगिंग भी शामिल होती है. इसके अलावा एक्ट्रेस खुद को हाइड्रेट रखने के लिए दिन भर में 8 से 10 गिलास पानी जरूर पीती हैं. साथ ही मौसमी फल और नट्स को भी अपनी डाइट में शामिल करना नहीं भूलतीं.
यह भी पढ़ेंः
Tara Sutaria के हर अंदाज पर लोगों का धड़कता है दिल, Looks से फैंस को कर देती हैं घायल
भरपूर नींद और घर का खाना खाकर, 54 की उम्र में 35 की लगती हैं Madhuri Dixit