एक्सप्लोरर
Advertisement
Age Gap Relationship: क्या है एज गैप रिलेशनशिप, जानिए इसके कुछ सकारात्मक और नकारात्मक पहलू
Relationship Tips: रिश्तो में वैसे तो उम्र का अंतर सिर्फ एक संख्या है लेकिन कई इस ऐज गैप के चलते चैलेंजेज़ का भी सामना करना पड़ता है.तो जानते हैं एज गैप रिलेशनशिप के नेगेटिव और पॉजिटिव एस्पेक्ट्स.
Age Gaps: ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन. जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन. जगजीत सिंह के ग़ज़ल की ये पंक्तियां प्यार पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं. कहते हैं प्यार न कोई जात देखता है, न रंग और नहीं कोई उम्र, प्यार कभी भी किसी भी उम्र में हो सकता है. ऐसे में उम्र का अंतर महज़ एक संख्या की है. पहली नज़र वाला प्यार हो या फिर घर वालों की मर्ज़ी से तय किया हुआ रिश्ता, दोनों ही स्थितियों में उम्र की बात सबसे आखिर में ही आती है. लेकिन कुछ रिसर्च की मानें दो कपल्स को एज गैप रिलेशनशिप में काफी चुनौतियां का भी सामना करना पड़ सकता है. रिश्ते में कम से कम तीन साल का अंतर ही आदर्श माना जाता है. आइए आपको बताते हैं कि, एज गैप रिलेशनशिप में क्या-क्या चुनौतियां सामने आ सकती हैं और इसके अच्छे और बूरे नतीजे क्या हो सकते हैं.
क्या है एज गैप रिलेशनशिप
एज गैप रिलेशनशिप उसे कहा जाता है जहां महिलाएं या पुरूष अपने पार्टनर से ज्यादा उम्र के होते हैं, यानी कि 5 साल से ज्यादा उम्र का अंतर होता है. ऐसे रिश्तों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह से असर पड़ सकता है, क्योंकि उम्र में बड़े होने की वजह से मेच्योरिटी लेवल और अनुभव दोनों ही बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में अपने पार्टनर के साथ सामंजस्य बिठा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और कपल्स में मतभेद पैदा होने लगते हैं.
सकारात्मक पहलू
-एज गैप रिलेशनशिप में मेच्योरिटी बेहद ज़रूरी है.
-एज गैप रिलेशनशिप में पार्टनर एक-दूसरे का सम्मान करना सीखतें हैं.
-कपल्स एज गैप को एक्सेप्ट करते हुए लाइफ अच्छे से गुजारते हैं.
-बड़ी उम्र वाला मेच्योर पार्टनर अपने साथी की भावनाएं ज्यादा अच्छे से समझता है.
-एज गैप रिलेशनशिप वाले कपल्स एक दूसरे की समस्याओं और परेशानियों को बेहतर ढंग से सुनते और समझते हैं.
नकारात्मक पहलू
-एज गैप रिलेशनशिप में कपल्स के बीच ईगो क्लैश होना एक बड़ी समस्या है.
-ऐसे रिश्ते में एक वक्त के बाद सामंजस्य बिठा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
-दोनों की उम्र में ज्यादा अंतर होने से दोनों के विचार और पसंद अलग-अलग हो सकती है, ऐसी स्थिति में झगड़े बढ़ने की संभावना बनी रहती है.
इन टिप्स को कर सकते हैं फॉलो
-कपल्स अपने पार्टनर से मन की बात जरूर शेयर करें.
-अपने पार्टनर से हमेशा सलाह लें.
-कपल्स एक-दूसरे से कभी भी बातें न छुपाएं.
-पार्टनर्स कभी दूसरों से तुलना न करें.
-अपने साथी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं, उन्हें ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करें.
-अपने साथी की पसंद, नापसंद को पहचाने.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement