Relationship Advice :हज़ारों Feet की ऊंचाई से अपनी Girlfriend के लिए कूद गए थे Sunil Shetty के बेटे Ahan Shetty, कितनी जायज़ है ऐसी दीवानगी?
Relationship Tips : कहते हैं इंसान जब किसी से सच्चा प्यार करता है तो इस हद तक करता है कि पागल हो जाता है कि उसे होश भी नहीं होता कि वो क्या कर रहा है और क्या नहीं.
Relationship Advice : कहते हैं इंसान जब किसी से सच्चा प्यार करता है तो इस हद तक करता है कि पागल हो जाता है. उसे होश भी नहीं होता कि वो क्या कर रहा है और क्या नहीं. इश्क में अपना कुछ ऐसा ही हाल कर बैठे थे सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी. सवाल ये उठता है कि अपनी गर्लफ्रेंड के प्यार में पागल अहान ने जो किया वो कहां तक जायज़ है ?
ये भी पढ़ें- Relationship Advice: बिना दिल दुखाए ऐसे जाने अपने Partner का Past, खुल जाएगा बीते कल का पूरा चिट्ठा
जब अपनी गर्लफ्रेंड के प्यार में विमान से कूद गए थे अहान-
अहान ने खुद बताया कि प्यार में पागल होकर उन्होंने क्या किया था. एक इवेंट में शामिल हुए अहान से जब उनके सबसे डरावने अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होनें स्काई डाइविंग को अपना सबसे खतरनाक अनुभव बताया. उन्होनें बताया कि कैसे उनकी गर्लफ्रेंड के बर्थडे के दिन उनके कहने पर वो सीधा विमान से नीचे कूद गए थे. अहान ने जो किया उससे ये तो साबित हो गया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद प्यार करते हैं लेकिन क्या ये ठीक है कि जिससे आपको सबसे ज़्यादा डर लगता है आप प्यार के जोश में वो कर जाएं जो कहीं न कहीं आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है?
ये भी पढ़ें- Wedding Advice : Saif Ali Khan को भी सताता है अपने बच्चों की शादी पर होने वाले खर्च का डर, हर पिता कर पाएगा Relate
एक-दूसरे के डर को समझना है बेहद ज़रूरी-
अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो आपका ये कोई हक नहीं बनता कि आप अपने पार्टनर को किसी भी बात के लिए फोर्स करें. प्यार का मतलब ये बिल्कुल नहीं होता कि आप किसी को अपना गुलाम बना लें. ऐसे में उनकी इच्छा का सम्मान करें और उन्हें ऐसे किसी भी काम के लिए फोर्स न करें जिसे करने में वो असहज महसूस करते हों.
रिश्ते को बर्बाद कर सकता है आपको हर काम के लिए पार्टनर को फोर्स करना-
एक वक्त ऐसा आएगा जब आपका पार्टनर आपकी मनमानियों से ऊबने लग जाएगा जिसके बाद आपके रिलेशनशिप पर भी इसका असर पड़ सकता है. उन्हें फील होने लग जाएगा कि आप उन्हें लगभग हर काम के लिए फोर्स कर रहे हैं और यहीं से आपके रिश्ते में दरार पड़नी शुरू हो जाएगी.