एक्सप्लोरर
क्या वायु प्रदूषण से भी हो सकता है फेफडे़ का कैंसर, जानिए WHO ने क्या बड़ी बात कही
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार माना गया है कि फेफड़े के कैंसर का मुख्य कारण वायु प्रदुषण है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि वायु प्रदूषण के कारण होने वाले फेफड़े कैंसर से विश्व में हर साल 18 लाख लोगों की मौत हो जाती है.
![क्या वायु प्रदूषण से भी हो सकता है फेफडे़ का कैंसर, जानिए WHO ने क्या बड़ी बात कही Air pollution can cause lung cancer, Know what WHO said क्या वायु प्रदूषण से भी हो सकता है फेफडे़ का कैंसर, जानिए WHO ने क्या बड़ी बात कही](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/09151201/cancer.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फेफड़े हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है क्योंकि हम इसकी सहायता से सांस ले पाते हैं लेकिन आज के दौर में फेफड़े में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस विषय पर अध्य्यन करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार माना गया है कि फेफड़े के कैंसर का मुख्य कारण वायु प्रदूषण है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि वायु प्रदूषण के कारण होने वाले फेफड़े के कैंसर से विश्व में हर साल 18 लाख लोगों की मौत हो जाती है. ये फेफड़ों के कैंसर से होने वाली सभी मौतों का 29 प्रतिशत हिस्सा है और इसका मुख्य कारण धुआं और धूल वायु प्रदुषण है. ये धुआं वाहन, फैक्ट्री, कोयला आदि से उत्पन्न होता है, जो कि फेफड़े कैंसर का कारण बन सकता है.
फेफड़े के कैंसर के लक्षण
फेफड़े के कैंसर की शुरूआत तब होती है जब फेफड़ों में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं. जब फेफड़े के कैंसर शुरूआत होती है तो उसमें कुछ लक्षण पाए जाते हैं जिसे हम महसूस कर सकते है. इन लक्षणों में लगातार खांसी आना या खांसते वक्त खून आना, कफ या थूक आना, सांस लेने में तकलीफ होना, सीने में दर्द होना, सांस फूलना , हड्डियों में दर्द होना और सिरदर्द जैसे लक्षण शामिल है.
फेफड़े के कैंसर से बचाव
ये बात सभी जानते है कि धूम्रपान करने से फेफड़े का कैंसर होता है, लेकिन फिर भी लोग अपने जान की परवाह किए बिना इसका सेवन करते है. तो जरूरी है कि अगर आपको फेफड़े कैंसर से बचना है तो आपको धूम्रपान बंद करना होगा. फेफड़े का कैंसर सिर्फ धूम्रपान से ही नही होता है बल्कि वायु प्रदुषण भी इसका मुख्य कारण है. तो इसके बचाव के लिए हमें प्रदुषण वाली जगहों पर कम जाना चाहिए, अगर जरूरी है तो हमे मास्क लगाना चाहिए.
वायु प्रदूषण विश्व की बड़ी समस्याओं में से एक है. बढ़ते प्रदुषण के स्तर को रोकने के लिए इसपर सरकारें करोड़ो-अरबों रुपये खर्च करती है. फिर भी इसका स्तर दिन पर दिन लगातार बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें
इन लोगों को हल्दी का इस्तेमाल करते वक्त क्यों बरतनी चाहिए विशेष सावधानी? जानिए हकीकत
इस देश ने ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन को टीकाकरण अभियान में शामिल करने से रोका
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)