Relationship Advice : Aishwarya Rai Bachchan को Roka Ceremony के बाद पता चला था कि वो हो चुकी हैं Engaged, इस Situation का सामना करती हैं न जाने कितनी लड़कियां
Relationship Situations: ऐश्वर्या रॉय और अभिषेक बच्चन एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं और ऐश्वर्या को उनके ससुर अमिताभ बच्चन भी बेहद प्यार करते हैं. वो ऐश्वर्या को एकदम अपनी बेटी की तरह रखते हैं.
Relationship Tips : ऐश्वर्या रॉय (Aishwarya Rai Bachchan ) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बीच में कितना प्यार है ये किसी से छुपा नहीं है. दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं और आज अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बेहद खुश हैं वहीं ऐश्वर्या को उनके ससुर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी बेहद प्यार करते हैं. वो ऐश्वर्या को एकदम अपनी बेटी की तरह रखते हैं जो हर मौके पर साफ देखा जा सकता है. जब उन्हें पता चला था कि अभिषेक ने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया है तो वो बिना कुछ सोचे खुशी के चलते तुरंत ही ऐश्वर्या के घर रोका करने पहुंच गए थे.
अचानक ऐश्वर्या के घर रोका करने पहुंचे थे अमिताभ बच्चन-
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को जब पता चला कि उनके बेटे ने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज़ किया है तो वो इतने खुश हुए कि उनसे इंतज़ार ही नहीं हुआ. ऐश्वर्या ने बताया कि एक दिन अचानक से अभिषेक का फोन उनके पास आया कि वो लोग उनके घर रोका करने आ रहे हैं. अचानक से ये बात सुनकर ऐश्वर्या चौंक गईं और उन्होनें कहा कि अभी उनके पापा शहर से बाहर गए हैं लेकिन अभिषेक ने कहा कि वो लोग निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice : बहुत रो चुके आप, अब अपने Partner को चखाएं मज़ा, बस आपको अपनाने हैं ये तरीके
रोका होने के बाद पता चला कि हो चुकी हैं इंगेज्ड-
ऐश्वर्या को उनका रोका होने के बाद पता चला कि उनके साथ हुआ क्या है. साउथ इंडियन फैमिली से बिलॉंग करने के चलते उन्हें असल में पता ही नहीं था कि रोका क्या होता है. ऐश्वर्या की तरह ही तमाम लड़कियां होती हैं जो ऐसी सिचुएशन फेस करती हैं जहां उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर वो करें तो करें क्या.
कई लड़कियां फेस करती हैं ऐसी सिचुएशन-
ये सिचुएशन इतनी कंन्फ्यूज़िंग होती है कि लड़कियों का इसमें रिएक्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है. उनके दिमाग में कई तरह के सवाल चल रहे होते हैं कि कहीं वो जल्दबाज़ी तो नहीं कर रहीं या क्या उनका फैसला ठीक भी है या नहीं, घबराहट के चलते उनके दिमाग में उथल-पुथल मची रहती है. ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि उनके साथ काफी नरमी से पेश आएं और उन्हें इस बात का एहसास कराएं कि शादी एक खूबसूरत एहसास है जिसमें उनके जीवनसाथी के साथ-साथ उनका पूरा परिवार साथ खड़ा रहने वाला है.