Akshaya Tritiya Offer 2022: अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन देशभर में लोग सोने की भारी खरीदारी करते हैं. इस अक्षय तृतीय को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने खास बनाने का पूरा इंतजाम किया है. बैंक ने अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जेवरों की खरीदारी पर ग्राहकों को ऑफर दिया है. बैंक के कार्ड से खरीदारी पर ग्राहकों को कैशबैक का तोहफा मिलेगा.
एसबीआई का कार्ड इस्तेमाल करके खरीदारी कर कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं. कैशबैक 3,000 रुपये तक मिलेगा. 


इस बार बन रहा है शुभ योग्य
वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाने वाली अक्षय तृतीया इस बार 3 मई 2022 को मनाई जाएगी. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, साल 2022 की अक्षय तृतीया मंगल रोहिणी नक्षत्र के शोभन योग में मनाई जाएगी. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि ग्रहों का ऐसा शुभ संयोग करीब 50 साल बाद बन रहा है. इसके अलावा शुभ योग में अक्षय तृतीया 30 साल के बाद पड़ रही है. ज्योतिष शास्त्र में ये दिन अत्यंत शुभ योग माना जाता है. ऐसे शुभ योग में स्नान व दान करने से पुण्य की प्राप्ति कई गुना बढ़ जाती है.

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त:
अक्षय तृतीया तिथि आरंभ: 3 मई सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर
अक्षय तृतीया तिथि समापन: 4 मई सुबह 7 बजकर 32 मिनट तक.
रोहिणी नक्षत्र: 3 मई 2022 सुबह 12:34 मिनट से शुरू होकर 4 मई सुबह 3 :18 मिनट तक होगा.