हर किसी का पसंदीदा रंग होता है जिसे वो बार-बार पहनना पसंद करता है. लगता है आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को पिंक से प्यार है और इस बात के हमारे पास काफी सबूत हैं. वैसे तो हर लड़की को पिंक कलर पसंद होता है. फिल्मों की बात हो, रेड कार्पेट पर, वेस्टर्न हो या इंडियन वियर आलिया का पसंदीदा रंग पिंक ही है. आलिया को बार-बार इसी शेड में देखा गया है. अपने ऑफ-ड्यूटी लुक्स के लिए भी, आलिया इस शेड को काफी पहनना पसंद करती हैं. हर बार ब्राइट फ्यूशिया गुलाबी रंग को उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया.






परफेक्ट बॉस लेडी लुक के लिए आलिया ने यहां पिंक पैंटसूट का चुनाव किया. आलिया जानती है कि पैंटसूट ड्रेस को कैसे कैरी करना है. उन्होंने एक ऑफ-शोल्डर ब्लेज़र को ट्विस्ट दिया जो हमें काफी पसंद आया. 






आलिया भट्ट इंडियन लुक की फैन हैं. उन्हें कई बार ट्रडिशनल लुक में देखा गया है और हर बार आलिया ने अपने देसी लुक से फैंस को इम्प्रेस भी किया है. उनका ये लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा.






एक बार फिर आलिया भट्ट ने अपने स्टाइल से हमें हैरान तो किया ही साथ ही इम्प्रेस भी किया. हर बार की तरह यहां भी आलिया ने बाजी मारी. आलिया के स्किन टोन पर पिंक कलर काफी खिलता है.


यह भी पढ़ेंः


Celebrity Exercise Tips: योगा-प्लैंक्स करके बनाती हैं शानदार फिगर, यहां जानें कैसे खुद को रखती हैं Diana Penty फिट


मीरा कपूर ने समंदर किनारे वाले अपने घर की शानदार झलक दिखाईं, शाहिद कपूर के घर की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप