एक्सप्लोरर
Advertisement
चैत्र नवरात्र पर इलाहाबाद के देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़
इलाहाबादः चैत्र नवरात्र के पहले दिन आज संगम नगरी इलाहाबाद के देवी मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. इलाहाबाद की शक्तिपीठ कल्याणी देवी और अलोप शंकरी समेत दूसरे देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है और लोग देवी माँ के दर्शन - पूजन कर उनसे अपनी कामनाएं पूरी होने का आशीर्वाद ले रहे हैं.
नवरात्र के पहले दिन शक्ति पीठ कल्याणी देवी, ललिता देवी मंदिर और अलोप शंकरी समेत दूसरे देवी मंदिरों में शैलपुत्री रूप में माँ का श्रृंगार किया गया है. देवी माँ अपने इस स्वरुप में भक्तों को दर्शन देते हुए उनका कल्याण करती हैं. आज ही माँ का श्रृंगार उनके द्वितीय ब्रह्मचारिणी स्वरुप में भी किया जा रहा है.
नवरात्र पर देवी मंदिरों को ख़ूबसूरती से सजाया गया है तो साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं. शक्तिपीठ कल्याणी देवी मंदिर में शैलपुत्री स्वरुप में माँ की भव्य आरती कर देर रात ही मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए.
आरती के वक्त मौजूद श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए देवी गीत भी गाए. चैत्र नवरात्र के पहले दिन ज़्यादातर श्रद्धालु व्रत रखे हुए हैं. इलाहाबाद की शक्तिपीठ में देवी माँ राज राजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी स्वरुप में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देती हैं व उनका कल्याण करती हैं. नवरात्र वैसे तो कल से ही शुरू हो गया था लेकिन उदया तिथि की वजह से आज से ही पूजा अर्चना शुरू की गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
शिक्षा
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion