Aloe Vera Benefits: प्राकृतिक जड़ी-बूटी के जानिए हैरतअंगेज फायदे, कई समस्याओं में है कारगर
Aloe Vera Benefits: एलोवेरा के इस्तेमाल से कई समस्याओं पर काबू पाया जा सकता है. उससे सौंदर्य निखार का काम भी लिया जा सकता है. एलोवेरा पुराने जमाने से घरेलू इलाज में उपयोगी साबित रहा है. घावों को जल्दी भरने के अलावा, ये प्राकृतिक जड़ी-बूटी स्किन और बाल के लिए भी फायदेमंद है.
पुराने जमाने से एलोवेरा का इस्तेमाल इलाज के तौर पर होता आ रहा है. ये प्राकृतिक जड़ी बूटी साइड इफेक्ट्स से है रहित है और उसमें खूबसूरती और सेहत से संबंधित कई अद्भुत फायदे भी छिपे हैं. एलोवेरा में विटामिन सी, ई, बी12 और मिनरल्स पाए जाते हैं. एलोवेरा को पौधे से ताजा तोड़कर भी इस्तेमाल किया जा सकता है और बाजार में कॉस्मेटिक के तौर पर जेल की शक्ल में भी उपलब्ध है. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल वजन में कमी लाने, पेट की चर्बी तेजी से घुलाने और स्किन को खूबसूरत बनाने में किया जाता है. लिहाजा, उसके अन्य फायदों के बारे में भी जानना दिलचस्प होगा.
स्किन को बनाए बेदाग और मुलायम
एलोवेरा जेल में मौजूद एमिनो एसिड झुर्रियों के बनने की प्रक्रिया को धीमा करता है. उसके पौधे में में एमिनो एसिड और कार्बोहाइड्रेट्स दोनों मिलकर एक फायदेमंद हाइड्रेटिंग बनाते हैं, जिसके चलते स्किन हाइड्रेट रहती है. विटामिन सी, बीटा कैरोटीन की मौजूदगी से एलोवेरा स्किन की सेल्स के लिए सेहतमंद है. उसके इस्तेमाल से स्किन की झुर्रियों का खात्मा होता है.
एलोवेरा घाव को जल्दी भरने में मददगार
एलोवेरा के इस्तेमाल से घाव जल्दी भर जाते हैं, जबकि स्किन पर निशान भी नहीं पड़ने देता. स्किन बर्न होने पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जख्म को जल्दी ठीक करता है. कोलेजन एक प्रोटीन होता है, जो हमारी स्किन को जवान रखता है. एलोवेरा स्किन में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाता है, जिससे प्रभावित स्किन को नई सेल बनाने में मदद मिलती है.
झड़ते बालों को रोके और लंबा करे
बालों का झड़ना आज की प्रमुख समस्या बन गई है. उसको रोकने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद है. एलोवेरा में मौजूद एक विशेष एंजाइम प्रभावित बालों के सेल्स की मरम्मत करने में मदद करता है और सेहतमंद बनाता है. एलोवेरा के इस्तेमाल से सिर की खुश्की का भी खात्मा होता है. बालों के लिए एलोवेरा का जेल हफ्ते में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है. उसका ये फायदा होगा कि बालों में प्राकृतिक चमक लौटेगी.
Health Tips: कोरोना से होने वाले चिंताओं को करना है दूर तो डाइट में लाएं ये मामूली बदलाव
Covid-19: क्या कोरोना से बचाव कर सकता है विटामिन K? जानिए इसके फायदे