Ho To Use Aloe Vera Hair Mask: आजकल लड़का हो या लड़की, कम उम्र का हो या जवान हर कोई बालों की समस्या से परेशान है. बालों का झड़ना, असमय सफेद होना और गंजेपन से लोग परेशान हैं. कैमिकल और तरह-तरह के ट्रीटमेंट के बाद भी बाल हेल्दी नहीं रह पाते हैं. ऐसे में लोग परेशान होकर घरेलू नुस्खों को आजमाने लगते हैं. बालों के लिए ऐसा ही एक बेहद कारगर घरेलू उपाय है एलोवेरा. आपको एलोवेरा ज्यादातर सभी के घरों में मिल जाएगा. एलोवेरा लगाने से बाल घने, काले और मजबूत बनते हैं. एलोवेरा जेल से बाल सिल्की और मुलायम होते हैं जिससे बालों का टूटना और झड़ना कम हो जाता है. आज हम आपको एलोवेरा जेल और तेल को मिलाकर एक आसान से हैयर पैक बनाना बता रहे हैं. इसे लगाने से आपके बालों से जुड़ी समस्याएं गायब हो जाएंगी.
एलोवेरा हेयर पैक कैसे बनाएं
1- बालों के दोमुंहे होने की समस्या, टूटने, झड़ने, सफेद होने, रफ होने या किसी दूसरी समस्या को दूर करने के लिए आप एलोवेरा हेयर पैक को लगाएं.
2- इसे बनाने के लिए एलोवेरा की एक बड़ी पत्ती लें और इसे धोकर कपड़े से साफ करके छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
3- अब इसे बिना छिलका हटाए ही आप मिक्सी में डालकर पीस लें और बारीक पेस्ट जैसा बना लें.
4- आप चाहें तो इसमें 1 चम्मच पानी डाल सकते हैं. वैसे जेल अपने आप पानी छोड़ता है.
5- अब इसे किसी बाउल में निकाल लें और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल डालकर मिक्स कर लें.
6- इसे अपने बालों की जड़ों और बालों की लंबाई पर अच्छी तरह से लगा लें.
7- करीब 1 घंटे तक इसे लगा रहने दें और फिर सादा पानी या फिर शैंपू से वॉश कर लें.
8- आपको इसे सप्ताह में कम से कम 2 बार इस्तेमाल करना है. आप चाहें तो 2 बार का पैक एक साथ ही बनाकर इसे फ्रिज में रख सकते हैं. लगाने से 1 घंटा पहले फ्रिज से बाहर निकाल लें और बालों पर अप्लाई कर लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Weight Loss: इस डाइट प्लान से 7 दिन में कम हो जाएगा वजन, जानिए दिनभर का डाइट चार्ट